Akshaya Tritiya 2025: शुभ मुहूर्त और महत्व – चंद्रप्रकाश ढांढण

Last Updated:April 26, 2025, 13:56 IST
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन लक्ष्मी नारायण, गजकेसरी और सर्वार्थ सिद्धि योग में खरीदी अति फलदायी होगी. 29 और 30 अप्रैल को विवाहों के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा.X

अबूझ मुहूर्त होने से शादियों की संख्या ज्यादा होगी
हाइलाइट्स
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी.29-30 अप्रैल को विवाहों के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा.लक्ष्मी नारायण के दर्शन करना शुभ माना जाता है.
जयपुर. हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया पर्व का विशेष महत्व है. इसमें लंबी अवधि की चीजों, नए काम शुरू करने और भूमि-भवन के अलावा ज्वैलरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. इस बार यह पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर्व शोभन योग, लक्ष्मी नारायण, गजकेसरी और सर्वार्थ सिद्धि योग में होने से खरीदी वस्तुएं अति फलदायी होगी.
धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि अक्षय का अर्थ होता है कभी न खत्म होने वाला, अक्षय तृतीया को किया गया दान, पूजा, जप और खरीदारी कभी व्यर्थ नहीं जाता. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तारीख की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 5:31 बजे होगी. इसका समापन 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे होगा. ऐसे में अक्षय तृतीया की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5:54 से सुबह 9:12 बजे तक, बाद में 10:51 से 12:30 बजे तक रहेगा. अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होने से शादियों की संख्या ज्यादा रहेगी. इस दिन लक्ष्मी नारायण जी के दर्शन करना बहुत शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीय को रोहिणी नक्षत्र हो तो खेती के लिए यह अधिक फलदायी मानी जाती है.
29 व 30 अप्रैल को दो दिन विवाहों के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगाधर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि 29 और 30 अप्रैल को दो दिन विवाहों के लिए स्वयंसिद्ध मुहूर्त रहेगा. इस दौरान शादी विवाह के लिए मुहूर्त निकालने की जरूरत नहीं होती. अक्षय तृतीया बेहद शुभ तारीख होती है और इस तारीख पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है, इस दिन किया हर काम सफल होता है. धर्म विशेषज्ञ ने बताया कि इस दिन हर धार्मिक कार्य का अक्षय फल मिलता है. इसलिए माता लक्ष्मी से जुड़ी चीजों को घर लाने से उनका आशीर्वाद मिलता है, घर में उनका स्थायी वास होता है. साथ ही उन चीजों में वृद्धि होती है, भाग्य का साथ मिलता है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 13:56 IST
homedharm
Akshaya Tritiya: 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया, इस काम से मां लक्ष्मी होंगी खुश
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



