Hot water tricks | Winter water heating tips | How to keep water warm in tank | Home remedies for hot water | Cold water problem solution

Last Updated:November 09, 2025, 21:47 IST
Tips And Tricks: ठंड के मौसम में ऊपर टंकी का पानी बेहद ठंडा हो जाता है. इसे गर्म रखने के लिए कुछ सरल और देसी उपाय अपनाए जा सकते हैं. इस आसान तरीका से आप पानी की ठंडक को नियंत्रित कर सकते हैं और दिनभर गर्म पानी का आनंद ले सकते हैं.
‘f भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में सर्दियों का मौसम पूरी तरह आया है और ऐसे में सुबह-सुबह नहाना किसी मिशन से कम नहीं लगता. ठंडी हवाओं के चलते टंकी का पानी बर्फ जैसा ठंडा हो जाता है जिससे नहाना तो दूर, हाथ-मुंह धोना भी मुश्किल हो जाता है. हर किसी के पास गीजर या इलेक्ट्रिक रॉड जैसी सुविधा नहीं होती और अगर होती भी है, तो बिजली का बिल जेब पर भारी पड़ता है. ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान और देसी उपाय अपनाकर आप सर्दियों में भी बिना बिजली के टंकी का पानी हल्का गरम रख सकते हैं और सुबह की ठंड से राहत पा सकते हैं.

अगर आपकी पानी की टंकी खुली जगह या छत पर रखी हुई है, तो उसके चारों ओर और ऊपर थर्माकोल शीट चिपकाना एक असरदार तरीका है. थर्माकोल एक बेहतरीन इंसुलेटर होता है. जो टंकी के अंदर की गर्मी को बाहर नहीं जाने देता और ठंडी हवा को अंदर आने से रोकता है. यह बिल्कुल वैसे काम करता है जैसे स्वेटर हमारे शरीर की गर्मी को बनाए रखता है. इससे सुबह-सुबह पानी पूरी तरह बर्फ जैसा ठंडा नहीं होता और नहाने या बर्तन धोने के लिए थोड़ा गुनगुना महसूस होता है. यह तरीका बहुत सस्ता, आसान और लंबे समय तक उपयोगी रहता है.

घर में रखा बबल रैप सर्दियों में टंकी को ठंड से बचाने का एक कारगर उपाय है. इसे आमतौर पर पैकिंग में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके अंदर फंसी हवा इंसुलेशन का काम करती है. टंकी को दो से तीन परतों वाले बबल रैप से अच्छे से लपेट दीजिए ताकि ठंडी हवा सीधा टंकी की दीवारों को न छू सके. इससे पानी देर तक हल्का गर्म बना रहता है.

सर्दियों में ओस और ठंडी हवा टंकी के पानी को तेजी से ठंडा कर देती हैं. अगर टंकी खुली जगह पर रखी हो, तो उसके ऊपर तिरपाल, लकड़ी का शेड या टीन की छोटी छत बना दें. इससे टंकी पर सीधी ठंडक नहीं पड़ेगी और अंदर का तापमान स्थिर बना रहेगा. रात के समय ओस की बूंदें भी टंकी को ठंडा नहीं कर पाएंगी. कई घरों में लोग टंकी के ऊपर पुराने बोरे या कपड़े भी डालते हैं जो सर्दी से एक सुरक्षा परत का काम करते हैं. यह उपाय सस्ता और देसी दोनों है, जिसे अपनाकर आप आसानी से सर्दी में पानी को ठंडा होने से बचा सकते हैं.

अगर आप धूप वाले दिन टंकी को गहरे रंग जैसे काला, नीला या भूरा से पेंट करते हैं, तो यह भी पानी को हल्का गर्म बनाए रखने में मदद करता है. गहरे रंग सूरज की किरणों को अधिक सोखते हैं और लंबे समय तक गर्मी को टंकी में बनाए रखते हैं. यह प्राकृतिक तरीका है. जिसमें किसी बिजली या उपकरण की जरूरत नहीं होती. बस धूप में रखी टंकी को रंग करने से वह दिनभर सूर्य की गर्मी को खींचती रहती है और शाम तक पानी अपेक्षाकृत गुनगुना बना रहता है.

दिन के समय अगर टंकी को ऐसी जगह रखा जाए जहां पूरे दिन धूप पड़ती हो, तो यह सबसे प्राकृतिक और आसान तरीका है. सूरज की गर्मी पानी को धीरे-धीरे हल्का गरम कर देती है जिससे सुबह के समय पानी बहुत ठंडा महसूस नहीं होता. यह उपाय बिल्कुल मुफ्त है और किसी अतिरिक्त मेहनत या खर्च की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आपकी छत पर जगह है, तो टंकी को ऐसी दिशा में रखें जहां धूप का असर ज्यादा हो. इसके अलावा रात में उसे कपड़े या कंबल से ढक दें ताकि जमा हुई गर्मी बनी रहे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 09, 2025, 21:47 IST
homelifestyle
सर्दियों में नहाने का मज़ा डबल! टंकी के पानी को गरम रखने के 7 देसी टिप्स



