Hotels Advance Booking & Festive Packages.

Last Updated:October 12, 2025, 14:09 IST
Udaipur Hotels Booking: उदयपुर में 18 से 23 अक्टूबर तक दीपोत्सव का जादू. होटल्स में थीम डेकोरेशन और फूड फेस्टिवल्स, 60% कमरे एडवांस बुक, फाइव स्टार पैकेज ₹2 लाख तक. छोटे और मिड-रेंज होटल्स जीएसटी में राहत से पर्यटकों को सस्ते दरों पर ठहरने का मौका.
ख़बरें फटाफट
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर दीपोत्सव की रौनक में पूरी तरह तैयार है. 18 से 23 अक्टूबर तक शहर दीपों की रोशनी में जगमगाएगा. इस बार भी लेकसिटी देसी और विदेशी पर्यटकों के स्वागत के लिए सज-संवर रही है.
शहर के तिराहों, चौराहों और पर्यटन स्थलों तक रंग-बिरंगी लाइटिंग की सजावट शुरू हो चुकी है. प्रशासन ने फतहसागर, पिछोला, गुलाब बाग, सहेलियों की बाड़ी और दुर्ग क्षेत्रों में विशेष लाइटिंग व्यवस्था की है. होटल्स और रिसॉर्ट्स ने दीपोत्सव थीम पर सजावट और फूड फेस्टिवल्स की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
होटल्स में बढ़ी एडवांस बुकिंग
होटल इंडस्ट्री के अनुसार अब तक करीब 60% कमरे एडवांस बुक हो चुके हैं और 15 अक्टूबर तक यह आंकड़ा 90% तक पहुंचने की संभावना है.
मिड-रेंज होटल्स में ₹16 हजार से ₹34 हजार रुपये तक के पैकेज उपलब्ध हैं.
फाइव स्टार और लक्ज़री रिसॉर्ट्स में ₹66 हजार से ₹2 लाख रुपये प्रति दिन तक के पैकेज बुक किए जा रहे हैं.
दीपोत्सव सप्ताह में शहर में 50 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचने का अनुमान है.
जीएसटी में राहत से बढ़ा फायदाउदयपुर होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि “छोटे और मिड-रेंज होटल्स को बड़ा फायदा होगा क्योंकि सरकार ने जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दी है. इससे 75% होटल्स को राहत मिलेगी और पर्यटकों को सस्ते दरों पर ठहरने का मौका मिलेगा.”
पर्यटकों की पसंद और यात्रा
सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग गुजरात के पर्यटकों की ओर से हो रही है. ये पर्यटक उदयपुर में ठहरकर नाथद्वारा, श्रीनाथजी, रणकपुर और कुंभलगढ़ घूमने जाते हैं. दीपोत्सव सप्ताह में शहर में थीम बेस्ड डेकोरेशन, फूड फेस्टिवल्स और स्पेशल पैकेज का आयोजन किया जाएगा, जिससे पर्यटक और स्थानीय दोनों इसका आनंद उठा सकें.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 12, 2025, 14:09 IST
homerajasthan
दीपोत्सव से पहले ही उदयपुर हुआ हाउसफुल! 60% होटल्स एडवांस बुक