Rajasthan
घंटों का इंतजार होगा खत्म! मरुधर एक्सप्रेस का बदल गया समय, अब जोधपुर पहुंचेगी पूरे 45 मिनट पहले

मरुधर एक्सप्रेस का बदल गया समय, अब जोधपुर पहुंचेगी पूरे 45 मिनट पहले
Marudhar Express Time Change: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे ने मरुधर एक्सप्रेस की समय-सारणी में बदलाव किया है, जिसके बाद यह ट्रेन अब अपने निर्धारित समय से 45 मिनट पहले जोधपुर पहुंचेगी. इस बदलाव से यात्रियों का इंतजार कम होगा और कनेक्टिंग ट्रेनों तथा स्थानीय परिवहन में सुविधा मिलेगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार समय में यह परिवर्तन परिचालन सुधार और ट्रैक मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड टाइम टेबल जरूर चेक करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो.
homevideos
मरुधर एक्सप्रेस का बदल गया समय, अब जोधपुर पहुंचेगी पूरे 45 मिनट पहले




