Rajasthan
House collapsed due to gas cylinder blast in Nagaur | नागौर में गैस सिलेंडर फटने से घर गिरा, प्रसूता सहित 15 लोगों की बाल-बाल बची जान
जयपुरPublished: Jan 12, 2023 02:01:21 pm
राजस्थान के नागौर में चितावा गांव में बुधवार देर रात एक गैस सिलेंडर फटने से भारी तबाही हुई।

representative image
राजस्थान के नागौर में चितावा गांव में बुधवार देर रात एक गैस सिलेंडर फटने से धमाका और इससे उठी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तीन परिवारों का मकान देखते ही देखते जलकर तबाह हो गया। हालांकि, इससे पहले मकान में रहने वाले 15 लोग बाहर भागने में सफल रहे। जिससे उनकी जान बच गई।