Rajasthan
House will be available for Rs 200 in Rajasthan | राजस्थान में 200 रुपए में मिलेगा मकान
जयपुरPublished: Feb 02, 2023 09:51:34 pm
गरीबों को बड़ी सौगात
राजस्थान में 200 रुपए में मिलेगा मकान
जयपुर। जयपुर सहित प्रदेश के दूसरे शहरों में अफोर्डेबल आवासीय योजनाओं के खाली पड़े बहुमंजिला आवास (भूतल + तीन मंजिला) को किराए पर देने की तैयारी तेज कर दी है। ऐसे आवास ईडब्ल्यूएस वर्ग को 200 रुपए और एलआईजी को 300 रुपए प्रति माह किराए पर दिए जा सकेंगे।