Kota News : 1200 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ चंबल रिवर फ्रंट, अब होंगे वर्ल्ड हेरिटेज के दर्शन
रिपोर्ट: शक्ति सिंह
कोटा. चंबल के बीहड़ और उसकी ख़ौफ़नाक कहानियों के बारे में तो आप जानते होंगे. लेकिन मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान के कई जिलों को जीवन देने वाली चंबल नदी कोटा में पर्यटन को नया जीवनदान देने जा रही है. कोचिंग सिटी के नाम से विख्यात कोटा शहर अब पर्यटन सिटी के रूप में देखा जाए. इसे लेकर ड्रीम प्रोजेक्ट चंबल रिवर फ्रंट हो चुका है. इस रिवरफ्रंट को 1200 सौ करोड रुपए की लागत से 1000 मजदूरों द्वारा तैयार किया गया. कोटा बैराज से शुरू होकर यह रिवर फ्रंट नयापुरा ब्रिज तक कंप्लीट हो चुका है. नदी के दोनों किनारों पर हेरिटज घाट बनाए गए हैं. चंबल के दोनों किनारों पर 6 किलोमीटर का एरिया बनकर तैयार हुआ. अप्रैल के लास्ट सप्ताह तक यह पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.
आपके शहर से (कोटा)
बनाई जा रही चंबल माता की प्रतिमा
चंबल नदी को कोटा में माता का दर्जा दिया जाता है. यहां विशाल चंबल माता की प्रतिमा भी बनाई जा रही है. जिसमें 20 मीटर व 40 मीटर ऊंची चंबल माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. रिवर फ्रंट के घाट पर कई मशाले लगाई जाएगी. जिसका प्रतिबिम्ब नदी में दिखाई देगा.चंबल के किनारे पर देश की सबसे बड़ी नंदी की मूर्ति देखने को मिलेगी तो विष्णु के 10 अवतार के दर्शन भी यहीं होंगे. सबसे बड़ी घंटी भी चम्बल किनारे कोटा में देखने को मिलेगी.
चंबल रिवर फ्रंट भारत में विकसित पहला हेरिटेज रिवरफ्रंट है. इस रिवर फ्रंट के दोनों किनारों पर 26 घाटों का निर्माण करवाया गया है. इन घाटों को अलग-अलग थीम पर तैयार किया गया. चंबल रिवर फ्रंट से चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों को बाढ़ से निजात मिलेगी. साथ ही चंबल नदी में गिर रहे 14 गंदे नालों को ट्रैप कर नाले के पानी को एसटीपी से फ़िल्टर ट्रीटमेंट किया जाएगा. जिससे के चंबल के पानी का शुद्धिकरण भी होगा.
सिक्का डालते ही निकलेगा भाग्य, कोटा में दिखेगा वाशिंगटन
रिवर फ्रंट के पूर्वी जोन में जोडियक घाट बनाया गया है. यहां एक टावर बनेगा जिसमें अलग-अलग राशि के चक्र होंगे. यहां पर यह सिस्टम भी किया गया है कि सिक्का डालने पर राशि के अनुसार व्यक्ति अपना भाग्य जान सकेगा. इसके बाद वर्ल्ड हेरिटेज जोन बनाया गया है. जिसमें अलग-अलग देशों की 9 प्रमुख भवनों को रिवर फ्रंट पर बनाया गया है. इनमें वेस्टमिंस्टर एबे इंग्लैंड, ईरान की अगाह बोजोर्ग मोस्क्यू, साउथ का गोपुरम टेंपल एंट्रेंस, इटली का ट्रेवी फाउंटेन, दिल्ली का लाल किला(सरमथुरा के लाल पत्थर से), चाइना का पगोड़ा फोगोंग टेम्पल, फ्रांस का म्यूजियम, यूएस कैपिटल वॉशिंगटन डीसी, थाई टेम्पल की बिल्डिंग्स बनाई गई है. खास बात ये है कि इनमें इनके अनुसार रेस्टोरेंट चलेंगे. जैसे लाल किला भवन में मुगलई, गौपुरम भवन में साउथ, चाइनीस बिल्डिंग में चाइनीस फूड का लुत्फ यहां आने वाले पर्यटक उठा सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 15:05 IST