Kundali bhagya star sanjay gangnani aka prithvi ties the knot with poonam preet

पॉपुलर टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में पृथ्वी का किरदार निभा रहे एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) अपनी मंगेतर पूनम प्रीत (Poonam Preet) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. पूनम प्रीत भी पहले टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. संजय गगनानी की शादी में ‘कुंडली भाग्य’ के कई स्टार्स भी शामिल हुए. अंजुम फकीह ने इंस्टाग्राम पर संजय और पूनम की शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में सीरियल के कई कलाकार नजर आ रहे हैं.
अंजुम फकीह ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में भी शादी की कई तस्वीरें शेयर की. शादी में संजय ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी तो पूनम ने मरुन लहंगा पहना था. दोनों ही साथ-साथ काफी अच्छे लग रहे थे. वहीं, तस्वीरों में दिख रहा है कि शादी गुरुद्वारा में हो रही है. संजय गगवानी और पूनम प्रीत की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोगों को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं.

अंजुम फकीह ने शादी की तस्वीरें शेयर की है. (फोटो साभार: nzoomfakih/instagram)
वहीं, अंजुम फकीह ने भी संजय गगवानी और पूनम प्रीत को शादी की बधाई दी है. अंजुम फकीह ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- ‘शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद तुम दोनों को, दोनों को जिंदगी भर साथ निभाने और बिना किसी फिल्टर के प्यार करने की शुभकामनाएं. ढेर सारा प्यार.‘ आपको बता दें कि संजय गगवानी ‘कुंडली भाग्य’ में पृथ्वी के किरदार में नजर आते हैं. उनका सीरियल में निगेटिव किरदार लोगों को काफी पसंद आते है.

संजय गगनानी ने शादी की रश्में शुरू हेने से पहले साथ में एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की. (फोटो साभार: sanjaygagnaniofficial/instagram)
आपको बता दें कि संजय गगवानी और पूनम प्रीत कई सालों से इस रिलेशनलिप में थे. फरवरी 2018 में उनकी सगाई हुई थी. संजय गगनानी ने शादी से पहले गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘सभी का आशीर्वाद लेने के साथ, हमने शादी की सेरेमनी की शुरुआत की.‘ इस वीडियो में संजय गगनानी सफेद कुर्ता पजामा तो पूनम प्रीत ब्लू सूट में नजर आ रही हैं.
दोनों ही इस वीडियो में साथ में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं और एक दूसरे को कंप्लीमेंट कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में संजय गगनानी के फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Kundali Bhagya, Zee tv