Rajasthan
How Antibiotics Can Hurt Your Kidneys Dangers of Antibiotic Misuse | इस दवाई का गलत इस्तेमाल किडनी को पहुंचा सकता है नुकसान, डॉक्टरों ने दी चेतावनी

जयपुरPublished: Feb 17, 2024 11:24:27 am
एंटीबायोटिक (Antibiotic) दवाओं का गलत इस्तेमाल कई गंभीर परेशानियां खड़ी कर सकता है, जिनमें किडनी खराब होना भी शामिल है. डॉक्टरों का कहना है कि एंटीबायोटिक दवाओं ( Antibiotic medicines) का बिना डॉक्टरी सलाह के इस्तेमाल, अधूरा कोर्स लेना, और इन दवाओं को बेचने का गलत तरीका किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है.
How Antibiotics Can Hurt Your Kidneys Dangers of Antibiotic Misuse
बिना डॉक्टरी सलाह के एंटीबायोटिक (Antibiotic) लेना और पूरा कोर्स न लेना आपके किडनी के लिए खतरनाक हो सकता है। हैदराबाद के नेफ्रोलॉजिस्टों ने चेतावनी दी है कि एंटीबायोटिक दुरुपयोग से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें किडनी खराब होना भी शामिल है।