Tech

कैसे काम करता है Apple वॉच का सायरन फीचर जिसने समुद्र में बचाई भारतीय की जान?

Last Updated:October 04, 2025, 09:06 IST

Apple Watch Ultra Siren Feature- मुंबई के क्षितिज स्‍कूबा डाइविंग करते वक्‍त मुश्किल में फंसे तो उनकी ऐपल वॉच ने इमरजेंसी भांपकर सायरन बचा दिया. इससे उनकी जान बच गई. इस घटना के बाद से ही ऐपल वॉच का सायरन फीचर चर्चा में है और लोग जानना चाहते हैं कि यह कैसे काम करता है.

ख़बरें फटाफट

कैसे काम करता है Apple वॉच का सायरन फीचर जिसने समुद्र में बचाई भारतीय की जान?सायरन को चालू करना बेहद आसान है और इसके कई तरीके हैं.

नई दिल्‍ली. मॉर्डन गैजेट्स को ज्‍यादातर लोग सिर्फ लाइफस्टाइल प्रोडक्ट समझकर ही यूज़ करते हैं. इनका इस्तेमाल वो फिटनेस ट्रैक करने या नोटिफिकेशन देखने जैसे कामों के लिए ही ज्‍यादा करते हैं. लेकिन ये गैजेट्स आपकी जान भी बचा सकते हैं. ऐपल की अल्‍ट्रा वॉच ने भी मुंबई के क्षितिज जोदापे की जान समुद्र में बचाई. स्‍कूबा डाइविंग के दौरान जब वे अचानक तेजी से ऊपर उठने लगे तो ऐपल वॉच के सायरन फीचर ऑन हो गया और क्षितिज के इंस्‍ट्रक्‍टर को पूरा मामला पता चल गया और वे तुरंत मदद को पहुंच गए. क्षितिज ने ऐपल को मेल कर इस घटना की जानकारी दी. ऐपल सीईओ टिम कुक ने क्षितिज के मेल का जवाब देते हुए सायरन फीचर की अहमियत की जानकारी देने के लिए उनका धन्‍यवाद किया है.

क्षितिज की जान बचाने की घटना सामने आने के बाद से ही ऐपल वॉच का सायरन फीचर चर्चा में है. दरअसल, यह फीचर ऐपल की सिर्फ अल्‍ट्रा सीरीज में ही आता है. कुछ खास परिस्थितियों जैसे तेज़ ऊंचाई में बदलाव या डाइविंग में यह खुद भी चालू हो जाता है, जैसा क्षितिज के मामले में हुआ.

600 फीट तक जाती है आवाज

यह 86 डेसिबल (dB) की बेहद तेज़ आवाज़ निकालता है, जो लगभग 600 फीट (180 मीटर) दूर तक सुनाई देती है. यह आवाज़ साधारण अलार्म जैसी नहीं होती, बल्कि SOS सिग्नल और डिस्टरेस कॉल जैसी लगती है, ताकि कोई भी आसानी से समझ सके कि मदद की ज़रूरत है. खास बात यह है कि यह घंटों तक आवाज़ करता रहता है, जब तक बैटरी खत्म न हो जाए. जैसे ही यह फीचर चालू किया जाता है, वॉच लगातार दो अलग-अलग पैटर्न में तेज़ आवाज़ निकालती है. वॉच की स्क्रीन पर लाल बॉर्डर दिखाई देता है और जरूरत पड़ने पर सीधे इमरजेंसी कॉल भी की जा सकती है.

कैसे एक्टिवेट करें?

सायरन को चालू करना बेहद आसान है और इसके कई तरीके हैं. एक्शन बटन (ऑरेंज बटन) दबाकर रखने पर यह काउंटडाउन पूरा होते ही चालू हो जाता है. इसके अलावा वॉच पर सायरन ऐप खोलकर प्‍ले बटन टच करके भी आप इसे चला सकते हैं. सिरी से “Start the Siren” या “सायरन शुरू करो”, बोलकर भी इसे चलाया जा सकता है. कुछ खास परिस्थितियों में यह खुद ब खुद बजना शुरू हो जाता है.

क्षितिज की कैसे बची जान?

मुंबई के 26 साल के एक टेक एक्सपर्ट क्षितिज जोदापे पुडुचेरी के पास स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) कर रहे थे. वे पानी में करीब 36 मीटर की गहराई में गए, तब अचानक उनका वेट बेल्ट ढीला हो गया, जिसकी वजह से उनका डाइविंग कंट्रोल पूरी तरह बिगड़ गया और वो तेजी से ऊपर की ओर उछलने लगे. क्षितिज खुद को संभाल नहीं पा रहे थे. ऐपल वॉच अल्ट्रा ने जैसे ही नोटिस किया कि Ascent (ऊपर उठने की स्पीड) खतरनाक लेवल पर हैं तो वॉच ने पहले यूज़र यानी क्षितिज को वॉर्निंग दी लेकिन जब क्षितिज ने वॉच की वॉर्निंग पर कोई रिस्पॉन्स नहीं किया तो इसने अपनी हाई-पिच सायरन आवाज़ ऑन कर दी.

ऐपल वॉच अल्ट्रा इतना लाउड था कि वहां से कुछ ही दूरी पर मौजूद इंस्ट्रक्टर तुरंत अलर्ट हो गए और उनकी मदद के लिए दौड़े. उसके बाद क्षितिज को बचाया गया. अगर एप्पल वॉच का साइरन नहीं बचता तो तेजी से ऊपर आने के कारण उन्हें lung over-expansion का खतरा था, जो जानलेवा साबित हो सकता था.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

October 04, 2025, 09:06 IST

hometech

कैसे काम करता है Apple वॉच का सायरन फीचर जिसने समुद्र में बचाई भारतीय की जान?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj