दवा नहीं दबाव का जादू…एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, मिनटों में ऐसे छूमंतर होता है दर्द, गजब के हैं फायदे

शक्ति सिंह/कोटा. एक्यूप्रेशर सभी रोगों के इलाज का एक प्राचीन तरीका है. जिसमें शरीर के विभिन्न हिस्सों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दबाव डालकर रोगों को ठीक करने की कोशिश की जाती है. दरअसल, हमारे शरीर के मुख्य अंगों के दबाव केंद्र यानी प्रेशर पॉइंट्स (Pressure Points) पैरों के तलवे में और हथेलियों में होते हैं. प्रेशर पॉइंट जिस अंग को प्रभावित करता है वहां मेग्नेट थेरेपी के जरिये उससे जुड़ी बीमारी में इससे राहत मिल सकती है.
शरीर में ऊर्जा के संतुलन से विभिन्न रोग पैदा हो जाते हैं. मैग्नेट को विभिन्न अंगों पर मौजूद ऊर्जा मार्गों पर स्थित बिंदुओं के अलग-अलग आकार के मैग्नेट को कुछ समय के लिए टेप से चिपका देते हैं. इस चुंबकीय प्रभाव से यह बिंदु जागृत हो जाते हैं जिससे ऊर्जा का संचार सुचारू होता है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है बार-बार इन ऊर्जा बिंदुओं पर मैग्नेट रखने से परेशानी जड़ से खत्म हो जाती है.
एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ धर्मपाल इसरानी ने बताया कि दवा नहीं दबाव का जादू है एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स, मिनटों में दर्द को करता छूमंतर. एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति में किसी तरह की दवा नहीं बल्कि शरीर के विभिन्न अंगों के कुछ खास बिंदुओं पर दबाव के जरिए हर बीमारी का उपचार किया जाता है. आजकल की व्यस्त जीवनशैली में असंतुलित खानपान, प्रतिस्पर्धी माहौल व आफिस में काम के तनाव के कारण शारीरिक व मानसिक समस्याओं के बढ़ते मामलों के बीच प्राचीन भारत की यह चिकित्सा पद्धति तेजी से लोकप्रिय हो रही है.
ऐसे होता इलाज
शरीर में ऊर्जा के असंतुलन से ही विभिन्न रोग पैदा होते हैं. मेग्नेट थैरेपी में विभिन्न अंगों पर मौजूद ऊर्जा मार्गों पर स्थित बिंदुओं पर अलग-अलग आकार के मैग्नेट को कुछ समय के लिए टेप से चिपका देते हैं. इस चुंबकीय प्रभाव से ये बिंदु जागृत हो जाते हैं जिससे ऊर्जा का संचार सुचारू होता है और इम्यूनिटी बढ़ती है. बार-बार इन ऊर्जा बिंदुओं पर मैग्नेट रखने से परेशानी जड़ से खत्म हो सकती है.
इनमें फायदे
कंधे, कोहनी में दर्द व खिंचाव के अलावा सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, कमर, घुटने, टखना, एड़ी में दर्द, सायटिका, स्लिप डिस्क, सिरदर्द, भूख न लगना, खट्टी डकारें, कब्ज, पाचन संबंधी रोग, थायरॉइड, हाई ब्लड प्रेशर व डायबिटीज जैसे रोगों में काफी फायदा होता है.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 15:03 IST