दिवालिया हो चुके अमिताभ बच्चन ने कैसे उतारा था 90 करोड़ का कर्ज, बॉलीवुड के शहंशाह ने खुद बताई पूरी कहानी

हाइलाइट्स
अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसी कॉर्प दिवालिया हो गई थी. महानायक पर 90 करोड़ रुपये का कर्ज भी लद गया था. इससे उबरने के लिए उन्होंने यश चोपड़ा से काम मांगा था.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन, बस नाम ही काफी है आपको यह बताने के लिए हम किस शख्सियत के बारे में बात करने जा रहे. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ ने अपने करियर ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और बीते करीब 50 साल से देश-दुनिया को खूब मनोरंजन कराया. यह बात तो सभी को पता है कि अमिताभ का शुरुआत करियर काफी मुश्किलों भरा रहा, लगातार कई फ्लॉप के बाद उन्होंने पहली हिट फिल्म ‘जंजीर’ बनाई और आज 80 की उम्र पार करने के बाद भी उनका स्टारडम कम नहीं हुआ है.
फिल्मी पर्दे पर एक से बढ़कर एक दमदार करेक्टर निभाने वाले अमिताभ बच्चन ने रियल लाइफ में भी ऐसा दम दिखाया है, जिसकी चर्चा हमेशा होती रहेगी. सफलता के शीर्ष पर पहुंचने के बाद एक ऐसा भी समय आया जब अमिताभ बच्चन के पास न तो काम था और न ही पैसा. उनकी कंपनी दिवालिया हो चुकी थी और उनके ऊपर 90 करोड़ रुपये का कर्ज लद गया था. बकौल अमिताभ बच्चन कर्ज देने वाले रोजाना उनके दरवाजे पर वसूली के लिए आते थे और यह समय काफी दर्दनाक था. आखिर इस मुश्किल परिस्थिति से वह कैसे उबरे और दोबारा वही रुतबा हासिल किया, इसकी पूरी कहानी उन्होंने खुद अपनी जुबानी सुनाई है.
ये भी पढ़ें – म्यूचुअल फंड है या जादू, 25 साल में SIP निवेशक बन गए करोड़पति
सिर पर चढ़े थे 55 कानूनी केसवीर सिंघवी के साथ एक पुराने इंटरव्यू में बॉलीवुड के शहंशाह ने बताया था कि यह उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था. उनकी कंपनी एबीसी कॉर्प दिवालिया हो चुकी थी, 90 करोड़ का कर्ज था, 55 लीगल केस चल रहे थे और घर सहित सभी संपत्तियां बेचने की नौबत आ चुकी थी. अमिताभ ने बताया, ‘न मेरे पास पैसा थ, न कोई फिल्म और मैं पूरी तरह दिवालिया हो चुका था. कर्ज वसूलने वाले रोजाना दरवाजे पर आते और बुरा-भला बोलकर जाते. प्रताडि़त करते.’
खुद की मजबूती पर किया कामअमिताभ ने कहा, ‘अगर आप किसी एक क्षेत्र में गलत होते हैं तो आपके आसपास की सभी चीजें गड़बड़ होती चली जाती हैं. लोगों का भरोसा कम हो जाता है और लोग आपका चेहरा तक नहीं देखना चाहते. मैंने इन चारों चीजों का सामना किया और एक सुबह अपनी ऑफिस में जाकर बैठा और सोचा मैं सबसे बेहतर क्या कर सकता हूं. तब फैसला किया कि मैं अभिनय कर सकता हूं और वही करूंगा.’
फिर शुरू हुआ गिरकर उठने का सफरअपने मन में फैसला करने और दोबारा लड़ने का जुनून समेटने के बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि अगला सफर कैसे शुरू किया. उन्होंने कहा, ‘तब मैं घर के पीछे ही रहने वाले अपने प्यारे दोस्त यश चोपड़ा के पास गया. मैं कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है, मुझे काम दो. उन्होंने पलभर में कहा, मैं एक फिल्म ‘मोहब्बतें’ बना रहा हूं, जिसमें आपके लायक एक रोल है. क्या आप इसमें काम करेंगे. मैंने कहा, जी बिल्कुल और यहीं से उठकर खड़े होने का सिलसिला शुरू हो गया.’
एक दांव से बदल गई किस्मतअमिताभ बच्चन ने मोहब्बतें से अपना नया सफर शुरू कर दिया था. इस फिल्म की सफलता और महानायक के अभिनय ने उनके पास फिल्मों की लाइन लगा दी. इसके साथ सोनी पर आने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ करके तो अमिताभ ने वापस अपना खोया रुतबा हासिल कर लिया. इसके बाद तो फिर कभी वापस मुड़कर नहीं देखा और आज उनके पास करीब 3 हजार करोड़ का नेट वर्थ है. हाल में रिलीज ‘कल्कि’ मूवी में भी अमिताभ बच्चन के काम की जमकर सराहना हुई है.
Tags: Amitabh Bachachan, Amitabh bachchan blog, Business news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 08:32 IST