सीएसके लगातार 5वीं हार के बाद भी कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में, लीग में बचे 8 में से कितने मैच जीतने होंगे, ये है पूरा गणित

Last Updated:April 11, 2025, 23:28 IST
CSK IPL 2025 Playoffs Scenario: चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है.इस आईपीएल में सीएसके ने छह मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें से उसे एक में जीत मिली है. अब उसके पास 8 मैच बचे हैं. लगातार …और पढ़ें
सीएसके आईपीएल 2025 प्लेऑफ में अब भी पहुंच सकती है.
हाइलाइट्स
सीएसके को 6 मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली है धोनी की कप्तानी में सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचाने की जिम्मेदारी है चेन्नई सुपरकिंग्स के लीग में 14 में से 8 मैच बचे हुए हैं
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत नहीं मिली. मौजूदा सीजन में पहली बार कप्तानी करने उतरे धोनी की अगुआई वाली सीएसके को कोलकाता नाइटराइडर्स ने बड़े अंतर से हरा दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने घर में लगातार तीन मैचों में हार मिली. ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएसके को आईपीएल के एक सीजन में चेपॉक में लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि लगातार हार के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में पहुंच सकती है. उसे अभी लीग में 8 मैच खेलने हैं. सीएसके एक मैच जीत चुकी है.
आईपीएल में सभी 10 टीमों को लीग में 14 मैच खेलने हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन अपने 6 मुकाबले खेल लिए. उसका इस सीजन लगभग आधा सफर खत्म हो चुका है. उसके लीग स्टेज में 8 मैच बचे हैं. और सीएसके को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए कम से कम 7 मैच जीतने होंगे. उन्होंने पहले ही 1 मैच जीत लिया है. अगर वे बाकी 8 में से 7 मैच जीत लेते हैं, तो लीग स्टेज के अंत में टीम के पास 8 जीत के साथ 16 अंक होंगे. आईपीएल में 16 अंक आमतौर पर टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त होते हैं. हालांकि अगर दो टीमें 16 अंकों पर अटक जाती हैं, तो नेट रन-रेट अहम हो जाता है.
11 साल साथ खेला… फिर भी नहीं जीत पाया कैप्टन कूल का विश्वास? एमएस धोनी बोले- यहां है गद्दार
मैच शुरू होने से चंद घंटे पहले टीम को झटका, धाकड़ विदेशी खिलाड़ी ने पीएसएल से लिया नाम वापस
सीएसके का नेट रन रेट खराब हैफिलहाल सीएसके का नेट रन-रेट खराब है. अगर वे 6 और मैच जीतते हैं, तो उनके पास 14 अंक होंगे जो अगले राउंड में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकते. क्योंकि तब भी मामला नेट रन रेट पर आकर फंस सकता है. लिहाजा सीएसके को इस दौरान जीत के साथ साथ रन रेट भी देखने होंगे. रन रेट में वो बढ़ोतरी तभी कर सकते हैं जब बड़े अंतर से मैच जीतें.
सीएसके 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकीकेकेआर ने ऑलराउंडर सुनील नारायण (13 रन देकर तीन विकेट और 44 रन) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आईपीएल के एकतरफा मैच में सीएसके को 59 गेंद रहते 9 विकेट से रौंद दिया. चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार सीएसके को अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने टीम नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी. आईपीएल में यह सीएसके का तीसरा सबसे कम स्कोर रहा जो इस चरण में अब तक किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 23:28 IST
homecricket
5वीं हार के बाद भी CSK पहुंच सकती है प्लेऑफ में, ये है पूरा गणित