Rajasthan
How can increasing crimes be controlled? | आपकी बात…बढते अपराधों पर कैसे लगाम लगाई जा सकती है
जयपुरPublished: Jan 28, 2024 03:25:48 pm
पाठकों की मिली—जुली प्रतिक्रियाएं आईं। पेश है चुनींदा प्रतिक्रियाएं…
आपकी बात…बढते अपराधों पर कैसे लगाम लगाई जा सकती है
शिक्षा का व्यापक प्रचार—प्रसार हो
शिक्षा को प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैले। सभी समाजों अपराध को रोकने के लिए एकजुट हों। सशक्त कानूनी प्रणाली भी इसके लिए जरूरी है। धार्मिक कार्यक्रमों का प्रसार हो। अपराधियों के हौसलों को निरुत्साहित करने के लिए कानूनों पर सख्ती से अमल भी हो।
-सुनील पारीक, भांकरी, तहसील-पावटा, जिला-कोटपूतली-बहरोड़