Tech

Common mistakes that kill laptop battery how to avoid overheating optimize power settings tips to extend battery life-अगर लैपटॉप के साथ आप भी करते हैं ये गलतियां तो कुछ दिन में हो जाएगा कबाड़! हमेशा रखें ध्यान

आजकल लैपटॉप हमारे काम, पढ़ाई और मनोरंजन का अहम हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत तब आती है जब बैटरी जल्दी खराब हो जाती है या लंबे समय तक बैकअप नहीं देती. कई लोग सोचते हैं कि शायद उन्होंने अच्छी कंपनी का लैपटॉप नहीं लिया है. लेकिन असल में, बैटरी की लाइफ सिर्फ कंपनी पर निर्भर नहीं करती बल्कि इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल कैसे करते हैं.

अगर सही तरीके अपनाए जाएं तो आप बैटरी की उम्र को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं और लंबे समय तक बिना चार्जर के लैपटॉप चला सकते हैं. अच्छी बात ये है कि कुछ आसान आदतें अपनाकर आप अपने लैपटॉप की बैटरी की लाइफ को कई सालों तक बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं, कैसे…

बैटरी को ओवरचार्ज न करें- लैपटॉप को लगातार चार्जिंग पर लगाए रखना बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है. कोशिश करें कि बैटरी 20% से नीचे न जाए और 80–90% तक चार्ज होने पर चार्जर हटा दें.

ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें- बैटरी की सेहत बनाए रखने के लिए हमेशा कंपनी का ओरिजिनल चार्जर ही इस्तेमाल करें. लोकल चार्जर गलत वोल्टेज देकर बैटरी खराब कर सकते हैं.

हीट से बचाएं- बैटरी का सबसे बड़ा दुश्मन गर्मी (heat) है. लैपटॉप को हमेशा फ्लैट और हार्ड सरफेस पर इस्तेमाल करें ताकि वेंटिलेशन सही रहे. बेड या कंबल पर इस्तेमाल करने से हीट बढ़ सकती है.

पावर सेटिंग्स का सही उपयोग करें-लैपटॉप में Power Saver Mode या Battery Saver Mode जरूर ऑन करें. इससे बैटरी पर लोड कम पड़ता है और बैकअप ज्यादा मिलता है.

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें- कई बार गैरजरूरी ऐप्स और सॉफ़्टवेयर बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खत्म करते हैं. टास्क मैनेजर में जाकर इन्हें बंद करना बैटरी की उम्र बढ़ाने में मदद करता है.

स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें- जितनी ज्यादा स्क्रीन ब्राइटनेस होगी, उतनी जल्दी बैटरी डिस्चार्ज होगी. जरूरत के हिसाब से ब्राइटनेस एडजस्ट करें.

वाई-फाई और ब्लूटूथ बंद करें- जब इनकी जरूरत न हो तो Wi-Fi और Bluetooth ऑफ कर दें. ये लगातार बैटरी पावर का इस्तेमाल करते रहते हैं.

बैटरी को डीप डिस्चार्ज न करें- लैपटॉप बैटरी को बार-बार 0% तक डिस्चार्ज करने से उसकी लाइफ घट जाती है. कोशिश करें कि इसे 20–30% से पहले ही चार्ज कर लें.

बैटरी कैलिब्रेशन करें- हर कुछ महीने में बैटरी को पूरी तरह चार्ज करके, फिर पूरी तरह डिस्चार्ज करें. इससे बैटरी का सेंसर सही डेटा दिखाता है और बैटरी हेल्थ बनी रहती है.

सॉफ्टवेयर और ड्राइवर अपडेट रखें- लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम और ड्राइवर अपडेट रखने से बैटरी का इस्तेमाल और भी बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज होता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj