मनोज कुमार को कैसे मिला था भरत कुमार का टाइटल? ये टैग मिलते ही अभिनेता ने बंद कर दिए थे इस तरह के सीन

Last Updated:April 05, 2025, 19:58 IST
When Manoj Kumar revealed how he got the title of Bharat Kumar: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया है, वो 87 वर्ष के थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुमार ने हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए ‘भारत कुमार’ क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
मनोज कुमार को उनकी फिल्मों की बदौलत ‘भारत कुमार’ की उपाधि मिली थीअभिनेता ने कहा कि उपाधि मिलने के बाद उन्होंने स्क्रीन पर रोमांटिक सीन करने से मनमनोज कुमार का शुक्रवार को मुंबई में 87 साल की उम्र में निधन हो गया
नई दिल्लीः दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. 5 अप्रैल का उनको पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें तमाम जानी- मानी हस्तियों ने शिरकत की. ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं..’ फेम अभिनेता को भरत कुमार के नाम से भी जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें ये नाम कैसे मिला था? इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि उन्हें सरमेन कैसे मिला था.
मनोज कुमार को उनके प्रशंसक प्यार से ‘भारत कुमार’ कहकर बुलाते थे. एक पुराने इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया था कि उन्हें यह उपनाम कैसे मिला. लेहरन रेट्रो के साथ बात करते हुए, मनोज कुमार ने उपनाम के पीछे की मूल कहानी का खुलासा किया और कहा, ‘अक्सर जो अच्छा किरदार है उसका नाम वो रख देते हैं. तो मैंने सोचा के भारत देश तो गांव में बसता है, किसानों का देश है तो उसके किरदार का नाम मैं भारत रख दूं और उसकी जिंदगी में जो खेतों से जुदा हुआ है, एक लड़की आती है, ऐसी आती है.’ है के जैसे कोई झिलमिल करती हुई कविता. इसी लड़की का नाम कविता रख दिया था.
अभिनेता ने उसी में आगे कहा था, ‘हमारे देश की जनता इतनी दयालु है कि उनको कोई चीज असली और अच्छी लगती है और सच्ची लगती है तो वो इतना प्यार और इज्जत देते हैं जो दुनिया में कोई नहीं देता. मैं तो सीधा-सादा लड़का था, आप लोगों ने भारत बना दिया. एहसान किया, भोज भी डाल दिया के उस इमेज को निभाना के लिए मुश्किल हो गया. यहां हम उनके द्वारा कही गई लाइनों का जिक्र कर रहे हैं.. (मैंने उसका नाम भारत रखा क्योंकि वो एक गांव में रहता है, और यह किसानों का देश है. और हमारे देश में जनता इतनी दयालु है कि जब उन्हें कुछ वास्तविक और अच्छा मिलता है, तो वे उसे बहुत प्यार और सम्मान देते हैं. मैं सिर्फ एक साधारण लड़का था, लेकिन आप सभी ने मुझे ‘भारत’ बना दिया. जबकि मैं प्यार की सराहना करता हूं, आपने उस इमेज को जीने के लिए मुझ पर एक बड़ी जिम्मेदारी डाली.)
उसी इंटरव्यू के दौरान, मनोज कुमार ने यह भी बताया कि प्रशंसकों से यह उपनाम मिलने के बाद, उन्होंने स्क्रीन पर कभी भी ‘किसी हीरोइन को नहीं छुआ. और पूछा, ‘कौन मुझे गंभीरता से लेगा?’ कुमार का शुक्रवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया, वो 87 वर्ष के थे. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने एएनआई से इस खबर की पुष्टि की और कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के बाद सुबह करीब 3.30 बजे उनका निधन हो गया.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 05, 2025, 19:58 IST
homeentertainment
मनोज कुमार को कैसे मिला था भरत कुमार का टाइटल? ये टैग मिलते ही बंद किया…