कैसा लगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर? किसी के हुए रोंगटे खड़े, तो किसी को दमदार लगे सलमान खान, फैंस ने दिए रिक्शन

Last Updated:December 27, 2025, 18:05 IST
Battle Of Galwan Teaser X Reaction: सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर उनके 60वें बर्थडे पर लॉन्च हो गया है. फिल्म में उनका दमदार डायलॉग देखने को मिल रहा है. रियल घटना पर बनी इस फिल्म में सलमान का दमदार लुक और अंदाज देखने को मिल रहा है. फैंस टीजर पर रिएक्शन दिए हैं.
ख़बरें फटाफट
‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज हो गया. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
मुंबई.Battle Of Galwan Teaser X Reaction: सलमान खान के 60वें बर्थडे पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर लॉन्च हुआ है. टीजर में सलमान का दमदार अंदाज देखने को मिलता है. टीजर की शुरुआत गलवान घाटी से होती है. बैकग्राउंड में सलमान का डायलॉग-“जवानों याद रहे, ज़ख्म लगे तो मेडल समझना, और मौत दिखे तो सलाम करना और कहना- ‘आज नहीं, फिर कभी’. बिरसा मुंडा की जय. बजरंग बली की जय और भारत माता की जय” है. इसके बाद सलमान की झलक दिखती है. भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में हाथ में डंडा लिया चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार खड़े हैं. उनके साथ भारतीय सेना के कई जवान खड़े हैं, जो चीनी सैनिकों से भिड़ने के लिए तैयार हैं.
बैकग्राउंड में देशभक्ति की वाइब्स देता है. मेकर्स आखिरी में बताते हैं कि फिल्म 17 अप्रैल 2026 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. बैटल ऑफल गलवान का टीजर देख काफी एक्साइटेड हो गए हैं. पहले ही फ्रेम से टीज़र अपनी रॉ डायनेमिक्स और देशभक्ति की गहरी फीलिंग्स को बयां करता है. सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स टीज़र की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा,“अभी-अभी बैटल ऑफ गलवान का टीज़र देखा और सलमान खान का तो मैं और बड़ा फैन हो गया! पावरफुल, प्राइड और धमाकेदार!” एक और यूज़र ने लिखा,“भाईजान ने तो दिल जीत लिया! बैटल ऑफ गलवान का क्या शानदार टीज़र है! बिल्कुल असाधारण!” एक और प्रतिक्रिया आई, “बैटल फॉर गलवान के टीज़र ने तो एकदम धमाका मचा दिया! क्या टीज़र है! रोंगटे खड़े हो गए!”
फैंस कर रहे फिल्म की तारीफ.
एक फैन ने लिखा, “बैटल फॉर गलवान के टीज़र में सलमान खान की पावरफुल ऑरा कमाल की है! आसानी से साल का बेस्ट टीज़र! मज़ा आ गया!” एक और ट्वीट में कहा गया,“ये है साल के अंत का सबसे बेहतरीन गिफ्ट! बैटल ऑफ गलवान का टीज़र! यूनिफॉर्म में सलमान खान कुछ अलग ही लेवल के लगते हैं!”
फैन ने टीजर को बताया शानदार.
टीज़र में सेना अधिकारी के रूप में सलमान खान की दमदार मौजूदगी ने दर्शकों के दिल-दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है. स्टेबिन बेन की आवाज़ खामोशी को चीरती हुई भावनाओं और तात्कालिकता को और गहरा करती है. वहीं, हिमेश रेशमिया का पावरफुल बैकग्राउंड स्कोर—एक तीव्र और धड़कन बढ़ा देने वाला कंपोज़िशन—विज़ुअल्स की कच्ची ऊर्जा और भावनात्मक गहराई को कई गुना बढ़ा देता है.
फैन इस साल का बेहतरीन टीजर बताया.
अपूर्वा लखिया ने डायरेक्ट की ‘बैटल ऑफ गलवान’
अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बनी ‘बैटल ऑफ गलवान’ बहादुरी, बलिदान और जज़्बे की बेबाक कहानी पेश करने का वादा करती है. फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी और इसे सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 27, 2025, 18:05 IST
homeentertainment
कैसा लगा सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर? फैंस ने दिए रिक्शन



