National
Facts : पेरिस-लंदन की नदियां कैसे रहती हैं साफ, यमुना इतनी मैली क्यों?

दिल्ली में यमुना की गंदगी को लेकर सियासी पारा गर्म रहा. यहां तक कि सरकार भी बदल गई. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ सालों पहले तो पेरिस की सीन नदी और लंदन की टेम्स नदी का भी यही हाल था. इतनी गंदी थीं कि उनसे बदबू तक आती थी. लेकिन आज दोनों नदियां सबसे साफ नदियों में शुमार हैं. उन्हें देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट जाते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे होती है इन नदियों की सफाई.