आपको कैसा लग रहा है…जिसे श्रीलंका ने बच्चे की तरह धो डाला, उससे भी हार गई भारतीय टीम

नई दिल्ली. खेल का एक नियम सभी दिग्गज बार बार दोहराते हैं. कभी भी अपने विरोधी को कमजोर नहीं समझना चाहिए ना ही ढिलाई बरतनी चाहिए. भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शायद गलती कर दी और खामियाजा उठाया. जिस टीम को श्रीलंका ने अपने घर पर बच्चा समझकर बुरी तरह से टेस्ट सीरीज में रौंद डाला उसने भारत को उसी के घर आकर मात देकर इतिहास रच दिया. 68 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब कीवी टीम ने भारत को किसी टेस्ट सीरीज में हराया.
भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में मिली हार बड़ा झटका है. जिस टीम को हराकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तरफ कदम बढ़ाने का इरादा रखती थी उसने ही काम बिगाड़ दिया. रोहित शर्मा की टीम को मिली लगातार दो हार से उसके आगे का समीकरण बिगाड़ दिया. अब हर एक मैच करो या मरो का हो गया है. फैंस को इस टेस्ट सीरीज में हार से धक्का पहुंचा है. इसके पीछे की वजह से सभी वाकिफ ही होंगे.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 13:44 IST