‘आवाज कहां तक जानी चाहिए?… लाहौर तक’, धर्मेंद्र के निधन के बाद ‘बॉर्डर 2’ के टीजर लॉन्च में इमोशनल हुए सनी देओल

Last Updated:December 16, 2025, 17:50 IST
मुंबई में बॉर्डर 2 का टीजर लॉन्च हुआ, सनी देओल भावुक हुए. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मोना सिंह, दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में हैं. चलिए दिखाते हैं सनी देओल का वीडियो.
मुंबई में मंगलवार को सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर लॉन्च किया गया. यह फिल्म उनके पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी पहली फिल्म है. इवेंट में फिल्म पर चर्चा करते हुए सनी देओल भावुक हो गए. टीजर लॉन्च के दौरान सनी देओल ने फिल्म का एक प्रसिद्ध डायलॉग ‘आवाज कहां तक जानी चाहिए? लाहौर तक’ बोला. इस डायलॉग को बोलते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए, और उन्हें भावुक देख वहां मौजूद लोग एक पल के लिए शांत हो गए.
सनी देओल ने इवेंट में देशभक्ति और युवा पीढ़ी के बारे में अपनी सोच साझा की. उन्होंने कहा, “देश हमारी मां की तरह है और आज का युवा भी देश को उसी तरह प्यार करता है और उसकी रक्षा करना चाहता है, जैसे पहले की पीढ़ियां करती आई हैं. आज की युवा पीढ़ी में क्षमता है कि वह देश की परंपराओं को आगे बढ़ाए और उसे सुरक्षित रखे. चाहे इसे जेन-जी कहो या कुछ और, यह पीढ़ी भी अपने देश के लिए जिम्मेदार और संवेदनशील है.”



