कहां तक बचेंगे ट्रूडो…. हिंदुओं पर हो हमले पर पूरी तरह से घिरे, उनकी ही पार्टी के नेता उठा रहे सवाल
नई दिल्ली: हाल ही में कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हिंदू सभा मंदिर पर किए गए हमले को लेकर कनाडा में भी बवाल मच गया है. कनाडा के कई राजनेताओं ने व्यापक रूप से इस घटना की निंदा की है. इसमें विपक्षी नेता पियरे पोलिएवर, टोरंटो के सांसद केविन वुओंग और सांसद आर्य शामिल हैं. टोरंटो के सांसद ने कहा, “हमारे देश के नेता हिंदुओं की रक्षा करने में विफल रहे हैं.”
भारत सरकार ने एक मंदिर में हिंदुओं पर हुए हमले की भी निंदा की तथा कहा कि कनाडाई अधिकारियों से इन आयोजनों के लिए कड़े सुरक्षा उपाय उपलब्ध कराने का अनुरोध पहले ही कर दिया गया था, जो कि नियमित वाणिज्य दूतावासीय कार्य है. ट्रूडो के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पोलीव्रे ने ‘शांति से आस्था का अभ्यास करने के अधिकार’ की वकालत की और आश्वासन दिया कि वह कनाडा में अराजकता के माहौल को समाप्त कर देंगे.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 11:01 IST