UPSC CSE 2024: IAS, IPS, IFS के लिए 6 लाख में कैसे चुने गए 1009 होनहार?

Last Updated:April 22, 2025, 18:21 IST
UPSC CSE 2024: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में 1132 पदों के लिए 9.92 लाख आवेदन आए, 7 लाख ने प्रीलिम्स दी, 14,627 सफल हुए. मेंस में 2,845 क्वालिफाई हुए, 1009 ने इंटरव्यू पास किया.
UPSC CSE Result 2024, IAS, IPS, IFS: यूपीएससी का रिजल्ट जारी.
हाइलाइट्स
UPSC CSE 2024 में 1132 पदों के लिए 13.4 लाख आवेदन आए.प्रीलिम्स में 7 लाख में से 14,627 उम्मीदवार सफल हुए.इंटरव्यू में 1009 उम्मीदवारों ने UPSC CSE 2024 पास किया.
UPSC CSE Result 2024, Success Story: हर साल लाखों आंखों में IAS, IPS, IFS बनने के ख्वाब पलते हैं, लेकिन कुछ ही उम्मीदवारों को यह पद नसीब हो पाता है. इस साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) के लिए पहले 1056 भर्तियां निकाली थी, जिसे बाद में बढाकर 1132 कर दी. इसके लिए लगभग 9,92,599 आवेदन आए, लेकिन जब परीक्षा की बारी आई तो यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स की परीक्षा (UPSC Civil Services Prelims) देने के लिए 5,83,213 उम्मीदवार पहुंचे. यह परीक्षा 16 जून 2024 को हुई.
UPSC Civil Services Exam 2024: यूपीएससी की सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा एक स्क्रीनिंग टेस्ट है, जिसमें सामान्य अध्ययन (GS Paper I) और CSAT (Paper II) शामिल हैं. GS Paper I का कट-ऑफ और CSAT में न्यूनतम 33% अंक लाना जरूरी होता है. इस परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की संख्या वैकेंसी (1132) के लगभग 12-15 गुना होती है.ऐसे में जब इस बार यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे घोषित हुए तो इसमें कुल 14,627 को सफल घोषित किया गया.
UPSC CSE Result 2024: मेंस परीक्षा में क्या हुआ?प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को यूपीएससी की मेंस परीक्षा देनी होती है. यूपीएससी प्री परीक्षा में सफल 14,627 उम्मीदवारों ने UPSC CSE 2024 मेन्स की परीक्षा दी. मेंस की परीक्षाएं 20-29 सितंबर 2024 तक हुईं. इस परीक्षा में कुल 2,845 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया जिन्हें इंटरव्यू (Personality Test) के लिए चुना गया बता दें कि मेन्स में 1750 अंकों के कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें अंग्रेजी और कोई भी एक भारतीय भाषा मतलब दो क्वालिफाइंग पेपर और 7 मेरिट के पेपर होते हैं. क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की संख्या वैकेंसी के लगभग 2.5-3 गुना होती है.
UPSC CSE Final Result 2024: इंटरव्यू में 1009 सेलेक्टयूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा की मेंस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू (Personality Test) के लिए बुलाया गया. कुल 2845 उम्मीदवारों ने 7 जनवरी 2025 से लेकर 17 अप्रैल 2025 तक इंटरव्यू दिए, जिसके बाद अब फाइनल नतीजे घोषित किए गए हैं, जिसमें कुल 1009 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. यूपीएससी सिविल सर्विसेज का इंटरव्यू (Personality Test) 275 अंकों का होता है और इसका स्कोर मेन्स के स्कोर (1750 अंक) के साथ जोड़ा जाता है. अंतिम मेरिट लिस्ट, मेन्स और इंटरव्यू के कुल 2025 अंकों के आधार पर तैयार की जाती है.
First Published :
April 22, 2025, 16:37 IST
homecareer
UPSC CSE 2024: IAS, IPS, IFS के लिए 6 लाख में कैसे चुने गए 1009 होनहार?