उदयपुर में वन्यजीव पर्यटन को नई पहचान: नए साल पर सज्जनगढ़ लायन सफारी खुलेगी, सम्राट–सुनैना पहली बार देंगे रोमांचक दर्शन

Last Updated:December 11, 2025, 16:07 IST
Udaipur Sajjangarh Biological Park : उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लायन सफारी अब पर्यटकों को रोमांच का नया अनुभव देने वाली है. सभी निर्माण और सुरक्षा व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं और अब सिर्फ अंतिम सिक्योरिटी ऑडिट का इंतजार है. सम्राट और सुनैना नामक एशियाटिक लॉयन जोड़े की तैयारियों के बीच जल्द ही यह सफारी उदयपुर की नई पर्यटन पहचान बनने जा रही है.
झीलों की नगरी उदयपुर अब अपने पर्यटकों को एक और रोमांचक अनुभव देने के लिए तैयार है. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लायन सफारी नए साल से पर्यटकों के लिए खोलने की अंतिम तैयारियों में है. वन विभाग की ओर से सभी निर्माण और सुरक्षा व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई हैं. अब केवल जयपुर मुख्यालय से सिक्योरिटी ऑडिट की औपचारिक क्लियरेंस का इंतजार है.

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के प्रतिनिधियों ने 2 दिसंबर को सफारी का निरीक्षण किया था. टीम ने प्रवेश द्वार पर स्लाइडिंग गेट लगाने और मॉनसून के दौरान पानी निकासी सुनिश्चित करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने के सुझाव दिए थे, जिन्हें विभाग ने तुरंत पूरा कर दिया. क्लियरेंस मिलने के बाद शेरों को उद्घाटन से करीब एक सप्ताह पहले एनक्लोजर में शिफ्ट किया जाएगा.

शेरों के व्यवहार को समझने के लिए 15 दिनों तक प्रतिदिन रेस्क्यू वाहन एनक्लोजर में भेजा जाएगा. इससे उनकी आक्रामकता, मूवमेंट और वातावरण के प्रति अनुकूलता का आकलन किया जाएगा. इन परीक्षणों के बाद ही पर्यटकों के लिए सफारी वाहनों की एंट्री शुरू की जाएगी, ताकि किसी तरह की सुरक्षा चुनौती न रहे.
Add as Preferred Source on Google

चार फुली-पैक्ड ग्रीन सफारी गाड़ियां तैयार<br />सफारी संचालन के लिए वन विभाग ने चार विशेष ग्रीन कलर की फुली-पैक्ड सफारी गाड़ियां तैयार की हैं, जो आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुरूप हैं. यह उदयपुर जिले की दूसरी वन्यजीव सफारी होगी. इससे पहले जयसमंद सेंचुरी में दो साल से लेपर्ड सफारी सफलतापूर्वक संचालित हो रही है और पर्यटकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.

पिछले वर्ष एनीमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जूनागढ़ के शक्करबाग चिड़ियाघर से एशियाटिक लॉयन का जोड़ा – 8 वर्षीय ‘सम्राट’ और 4 वर्षीय ‘सुनैना’ – उदयपुर लाए गए थे. इन्हें सज्जनगढ़ में नए बने एनक्लोजर में रखा गया है, जहां इनका स्वास्थ्य और अनुकूलन लगातार मॉनिटर किया जा रहा है.

सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर उद्घाटन की तैयारी<br />राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 10 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों में लायन सफारी, रेप्टाइल सेक्शन और सायरा स्थित लवकुश वाटिका का उद्घाटन शामिल किया गया है. सूत्रों के अनुसार, 13 दिसंबर को लायन सफारी के उद्घाटन का संभावित समय प्रस्तावित है. जयपुर स्थित वन भवन में जिलेवार प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक में भी इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दी गई.
First Published :
December 11, 2025, 16:07 IST
homerajasthan
उदयपुर में खुलने को तैयार लायन सफारी, सम्राट-सुनैना देंगे रोमांचक अनुभव



