Malinga joined BJP on 5th, police presented challan on 8th | मलिंगा 5 को भाजपा में, 8 को पुलिस ने पेश किया चालान

जयपुरPublished: Nov 11, 2023 12:23:20 pm
एईएन हर्षाधिपति पर हमले में विधायक गिर्राज मलिंगा के खिलाफ धौलपुर पुलिस ने पेश कर दी चार्जशीट। मलिंगा को पुलिस ने मई 2022 में किया था गिरफ्तार। सीआईडी ने सितंबर में कर चुकी थी जांच पूरी। इसके बाद भी धौलपुर पुलिस फाइल लेकर बैठी थी। कांग्रेस छोड़ती ही पुलिस हुई सक्रिय।
अस्पताल में भर्ती एईएन हर्षाधिपति। भाजपा में रविवार को शामिल हुए विधायक गिर्राज मिलंगा।
ओमप्रकाश शर्मा
जयपुर. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ एईएन हर्षाधिपति पर हमले के मामले में सीआईडी दो माह पहले ही जांच पूरी कर चुकी थी। आरोप साबित मानते हुए सितम्बर मेे ही चालान के आदेश भी दे दिए थे, लेकिन फाइल कोर्ट नहीं पहुंची। मलिंगा ने 5 नवम्बर को भाजपा का दामन थामा और पुलिस ने 8 नवम्बर को उनके खिलाफ चालान पेश कर दिया। चालान की यह कार्रवाई मलिंगा के गिरफ्तार होने के बाद करीब 18 माह से लम्बित थी। अभी पांच छह और आरोपियों के खिलाफ जांच होना बाकी है।