हादसा रोकने में सबसे सुरक्षित… कोटा का रेल मॉडल देश में कैसे बना सबसे टॉप? ये है असली वजह

Last Updated:November 14, 2025, 20:49 IST
Kota Rail Model : कोटा रेलवे वर्कशॉप ने सुधीर सरवरिया के नेतृत्व में सेंसर युक्त मॉडिफाइड BTPN टैंकर बनाए, जो पेट्रोल-डीजल चोरी और हादसों को रोकने में देश के सबसे सुरक्षित टैंकर बनेंगे.
कोटा रेलवे वर्कशॉप ने ऐसे मॉडिफाइड BTPN (बोगी टैंक वैगन) टैंकर तैयार किए हैं, जो आग लगने, पेट्रोल-डीजल रिसाव और चोरी जैसे बड़े खतरों को लगभग खत्म कर देंगे. हर वैगन में सेंसर आधारित डिजिटल तकनीक लगाई गई है, जो इसे देश का सबसे सुरक्षित और एडवांस रेल टैंकर मॉडल बनाती है.

मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के नेतृत्व में कोटा वर्कशॉप ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) और RDSO के साथ मिलकर दो साल तक लगातार रिसर्च और जांच का काम किया. सुरक्षा, तापमान नियंत्रण और दबाव मॉनिटरिंग से जुड़े कई तकनीकी प्रयोगों के बाद यह मॉडल विकसित किया गया. वर्कशॉप ने कुल 100 मॉडिफाइड BTPN वैगनों का निर्माण पूरा किया है.

देश में पेट्रोल-डीजल से जुड़े हादसों और चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच कोटा रेलवे वर्कशॉप ने दो साल की रिसर्च और जांच के बाद यह तकनीक विकसित की है. यह पूरे देश के तेल परिवहन सिस्टम को नया स्वरूप दे सकती है.

देश में पेट्रोल-डीजल से जुड़े हादसों और चोरी की घटनाओं के बीच कोटा वर्कशॉप की यह तकनीक तेल परिवहन तंत्र को पूरी तरह बदल सकती है. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इसे जल्द ही देशभर में लागू किया जाएगा.

सुधीर सरवरिया ने बताया कि इन टैंकरों की सबसे बड़ी खासियत है रियल-टाइम डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम, हर वैगन में लगे सेंसर लगातार यह डेटा रेलवे कंट्रोल रूम तक भेजेंगे और तापमान, दबाव, कोई भी असामान्य हलचल या कंपन इससे रिसाव, ओवरहीटिंग या किसी भी खतरनाक स्थिति को तुरंत पकड़ा जा सकेगा. इसी सफलता के बाद रेलवे बोर्ड इस मॉडल को करकपुर, रायबरेली और लिलुआ वर्कशॉप्स में लागू करने की तैयारी कर चुका है.

चोरी पर पूरी लगाम लगी है फिलिंग पॉइंट्स पर लगे स्पेशल लॉकिंग बोल्ट, हाई-सिक्योरिटी ताले, तेल चोरी को लगभग असंभव बना देते हैं. रिसाव से 100% सुरक्षा, पुराने डमी फ्लैज की जगह अब 4 इंच का वाल्व, कैमलॉक कपलिंग लगाई गई है, जिससे अनलोडिंग के दौरान रिसाव की कोई संभावना नहीं रहती. समय की बचत और तापमान संतुलन नया डिस्चार्ज सिस्टम अनलोडिंग समय को 20% तक कम कर देता है. ऊपरी डोम में लगी चूड़ीदार कैप दबाव को संतुलित रखती है, जिससे आग लगने का खतरा लगभग खत्म हो जाता है.
First Published :
November 14, 2025, 20:49 IST
homerajasthan
हादसा रोकने में सबसे सुरक्षित… कोटा का रेल मॉडल देश में कैसे बना सबसे टॉप?



