The glory of the guru was praised in various events in the city | शिक्षकों का सम्मान और चरण वंदन
शहर में विभिन्न आयोजनों में गुरु की महिमा का हुआ गुणगान
जयपुर
Published: September 06, 2022 01:23:08 pm
मानसरोवर स्थित मैरिज गार्डन में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान और चरण वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गलता पीठाश्वर अवधेशाचार्य रहे। कार्यक्रम में तीन हजार शिक्षकों व उनके परिजन शामिल हुए। कार्यक्रम में 1500 शिक्षकों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अवधेशाचार्य व विशिष्ट अतिथियों ने शिक्षकों को दुपट्टा पहना, प्रमाण पत्र, डायरी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजक व कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है मेरे जीवन में भी शिक्षा और शिक्षक का बहुत महत्व है। कार्यक्रम में राष्ट्रपति और राज्यपाल द्वारा सम्मानित शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के डायरेक्टर भी मौजूद रहे।
अलंकरण पाकर खिले चेहरे:
शिक्षक दिवस के मौके पर सम्पर्क संस्थान की ओर से गुरुवंदन अलंकरण और काव्य गोष्ठी का आयोजन डॉ. राधाकृष्णन केंद्रीय पुस्तकालय के तत्वावधान में हुआ। इस दौरान समारोह की मुख्य अतिथि कला संस्कृति एवं पर्यटन प्रकोष्ठ सह प्रभारी शालिनी पारीक शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष रवींद्र्र सोमानी, संस्थान अध्यक्ष अनिल लढ़ा तथा समन्वयक महासचिव रेनु, कार्यक्रम संयोजक डॉ. सूरज माहेश्वरी ने 31 शिक्षकों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि।
अगली खबर