Rajasthan Police Holi: होली के बाद पुलिस कर्मियों ने जमकर उड़ाए गुलाल, डीजे के धुन पर लगाए ठुमके, देखें Video

Last Updated:March 15, 2025, 17:10 IST
Bhilwara Rajasthan Police Holi Celebration: भीलवाड़ा के पुलिस लाइन में धुलडी के एकदिन बाद पुलिस जवानों ने होली खेली. इसमें जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस जवान के परिवार भी शामिल हुए. डीजे पर बज रहे होल…और पढ़ेंX
डांस करते हुए पुलिस अधिकारी
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा पुलिस ने धुलंडी के बाद होली मनाई.पुलिसकर्मियों ने डीजे पर नाचते हुए गुलाल उड़ाया.जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए.
भीलवाड़ा. अक्सर देखा जाता है कि कोई त्योहार या फिर बड़ा आयोजन होने पर पुलिस अपना कर्त्तव्य निभाते नजर आती है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे. खासकर होली जैसे त्योहार के दौरान पुलिस को अतिरिक्त सतर्करता बरतनी पड़ती है. भीलवाड़ा में धूलंडी के एक दिन बाद विशेष कर पुलिस की होली का आयोजन होता है, जिसमें पुलिस जवान अपने परिवार के साथ होली का यह त्यौहार उत्साह के साथ मनाते हैं.
भीलवाड़ा में पुलिस महकमे के अधिकारियों एवं जवानों ने होली का जश्न मनाने के लिए जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए. बता दें कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बाद धुलंडी के दूसरे दिन आज भीलवाड़ा पुलिस लाइन में होली उत्सव का आयोजन किया गया है.
होली की गीतों पर जमकर ठुमके लगाए पुलिस कर्मी
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव सहित जिले भर के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुलिस लाइन में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया. इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू भी पुलिस की होली में शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने पुलिस अधिकारियों के साथ डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए और डांस किया. सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे के रंग और गुलाल लगाकर खुशनुमा माहौल के बीच एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. जिलेभर के सभी थानों में भी डीजे की धुन पर पुलिसकर्मी नाचते और गाते नजर आए.
हर त्यौहार में अलर्ट रहती है पुलिस
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आज भीलवाड़ा के पुलिस लाइन में पुलिस की होली का आयोजन किया गया है. होली के मौके पर जहां पुलिस इस त्यौहार को धूमधाम से मानता है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस जवान अपनी ड्यूटी की सेवाएं देते हुए अपना कर्तव्य निभाते हैं. इसलिए, पुलिस जवानों द्वारा होली के एक दिन बाद पुलिस की होली का आयोजन किया जाता है, जिसमें पुलिस जवानों और उनका परिवार साथ होली मनाते हैं और एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई देते हैं. होली के दौरान आम जनता ने पुलिस का सहयोग किया और जो मैच्योरिटी दिखाई इसके लिए आम जनता का साधुवाद है.
कलेक्टर ने भी जवानों के साथ खेली होली
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया है कि आज पुलिस लाइन में पुलिस जवानों के साथ होली खेली है और पूरे जिले वासियों को पुलिस और हमारी तरफ से होली की बधाई. होली वाले दिन पुलिस अलर्ट होकर काम करती है. इसलिए, पुलिस अगले दिन अपने परिवार के साथ यह होली मनाती है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 17:10 IST
homerajasthan
होली के बाद पुलिस कर्मियों ने जमकर उड़ाए गुलाल, देखें Video