‘मुर्गी कितने अंडे देती है?’ बहस इतनी बढ़ी कि निकली बंदूक और चल गई गोलियां!

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 07, 2025, 22:54 IST
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने मुर्गियों के अंडे गिनने की बात पर गुस्से में गोलियां चला दीं. 44 वर्षीय पीटर रिएरा ने तीन लोगों पर चार राउंड फायर किए, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार किया और कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
फ्लोरिडा में मुर्गी के अंडे को लेकर हुए विवाद में चली गोलयां.
फ्लोरिडा के पोर्ट सेंट लूसी शहर में एक अजीबोगरीब घटना हुई. यहां एक शख्स ने सिर्फ मुर्गियों के अंडे गिनने की बात पर गोलियां चला दीं. मामला शराब, शक और गुस्से का ऐसा मिला-जुला तड़का है कि पुलिस भी हैरान रह गई.
पुलिस के मुताबिक 44 साल का पीटर रिएरा एक बंद पब के बाहर तीन लोगों से बात कर रहा था. बातचीत शुरू में ठीक थी, लेकिन धीरे-धीरे बहस बढ़ने लगी. कहा जा रहा है कि बहस का विषय था, मुर्गियां एक दिन में कितने अंडे देती हैं. तभी रिएरा को लगा कि सामने वाले लोग उसे बेवकूफ बना रहे हैं या धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं.
शक इतना बढ़ गया कि उसने अपनी .45 कैलिबर की गन निकाली और चार राउंड फायर कर दिए. तीनों लोग किसी तरह बच निकले, एक तो सड़क की तरफ भाग गया, जबकि बाकी दो छिप गए. किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन मौके पर अफरातफरी मच गई.
पुलिस का कहना है कि रिएरा खुद भी 911 पर कॉल करके घटना की जानकारी दी. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि तीनों पीड़ित आपस में जान-पहचान वाले थे, लेकिन रिएरा से उस रात ही मिले थे. सभी ने शराब पी रखी थी.
घटना की जांच के दौरान पुलिस ने बाकी दो लोगों को भी पकड़ा – एक ने पुलिसकर्मी पर हिंसक रूप से विरोध किया, तो दूसरे ने बिना हिंसा के प्रतिरोध किया.
पुलिस अधिकारी मेसिटी ने कहा, “अगर आप शराब के नशे में हैं तो हथियार उठाना कभी अच्छा आइडिया नहीं होता. इसका अंजाम हमेशा गलत ही निकलता है.” फिलहाल पीटर रिएरा को बिना जमानत के जेल में रखा गया है और उस पर कई आरोप लगाए गए हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 07, 2025, 22:54 IST
homeworld
‘मुर्गी कितने अंडे देती है?’ बहस इतनी बढ़ी कि निकली बंदूक और चल गई गोलियां!



