अक्टूबर में कितने मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, कब-कब मैदान पर उतरेगी रोहित ब्रिगेड, जानें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश को कानपुर में हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट 280 रन से जीता. इसके बाद बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में 7 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच ही खेले जाने थे. अब भारत और बांग्लादेश टी20 सीरीज खेलेंगे. आइए जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष) अक्टूबर में कितने और किस-किस टीम से मैच खेलेगी.
भारतीय टीम अब 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जो टीम टी20 सीरीज खेलेगी, उसमें टेस्ट स्क्वॉड का एक भी सदस्य नहीं होगा.
भारतीय टीम बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलने के चार दिन बाद ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज के पहले दो टेस्ट अक्टूबर में ही होंगे. तीसरा टेस्ट नवंबर में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज के लिए अगले हफ्ते भारत पहुंच सकती है.
भारतीय टीम का शेड्यूल (अक्टूबर)
तारीख मैचविरुद्ध स्थान6 अक्टूबरटी20बांग्लादेशग्वालियर9 अक्टूबरटी20बांग्लादेशदिल्ली12 अक्टूबरटी20बांग्लादेशहैदराबाद16 अक्टूबरटेस्टन्यूजीलैंडबेंगलुरू24 अक्टूबरटेस्टन्यूजीलैंडपुणे
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच एक नवंबर से खेलेगी. नवंबर में ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, जहां उसे टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाएगी, जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है.
Tags: India vs Bangladesh, India vs new zealand, Indian Cricket Team, Team india
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 20:31 IST