मुनव्वर फारुकी ने मेरठ पुलिस के ईद पर नमाज रोकने के आदेश की आलोचना की

Last Updated:March 29, 2025, 07:37 IST
कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी ने मेरठ पुलिस के हालिया आदेश पर निराशा व्यक्त की, जिसमें मुसलमानों को ईद के मौके पर सड़कों के किनारे नमाज अदा करने के खिलाफ चेतावनी दी गई है. उन्होंने सवाल किया, …और पढ़ें
मुनव्वर फारुकी ने अपने पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर मेरठ पुलिस की निंदा की है. फोटो साभार-@munawar.faruqui/Instagram
हाइलाइट्स
मेरठ पुलिस के आदेश पर मुनव्वर फारुकी ने निराशा जताई.मेरठ पुलिस ने ईद पर सड़कों पर नमाज अदा करने पर चेतावनी दी.मुनव्वर ने पूछा, क्या अब भारत की सड़कों पर कोई त्योहार नहीं होगा?
नई दिल्ली. कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी ने मेरठ पुलिस के हालिया आदेश पर निराशा व्यक्त की, जिसमें मुसलमानों को ईद पर सड़कों के किनारे नमाज अदा करने के खिलाफ चेतावनी दी गई थी. कॉमेडियन ने सवाल किया कि क्या देश में अन्य सभी त्योहारों के लिए भी सड़कों पर न निकलने का यही नियम लागू किया जाएगा.
मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने सहित कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. यह निर्देश 28 मार्च को रमजान के आखिरी शुक्रवार की नमाज और ईद-उल-फितर के लिए जारी किया गया है.
मुनव्वर ने मेरठ पुलिस को घेरा, उठाए सवालमुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा- ’30 मिनट की नमाज के लिए ये? क्या अब कोई भी त्योहार भारत की सड़कों पर नहीं होगा?’ नेटिजन्स ने मुनव्वर समर्थन किया और ऐसे निर्देश के लिए मेरठ पुलिस की आलोचना की.
मुनव्वर फारुकी का पोस्ट.
‘हफ्ता वसूली’ के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं मुनव्वर!कुछ दिन पहले मुनव्वर पर अपने शो ‘हफ्ता वसूली’ के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. यह शो एक सटेरिकल (व्यंग्यपूर्ण ) न्यूज़ रूम कॉमेडी है, जो प्रचलित राजनीतिक और सांस्कृतिक घटनाओं पर एक मनोरंजक रूप प्रदान करती है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन पर शो में गंदी भाषा का इस्तेमाल कर अश्लीलता को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और इसके बहिष्कार का भी आह्वान किया. 2021 में, मुनव्वर को अपने स्टैंड-अप एक्ट के जरिए ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एक महीने से ज्यादा समय जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी.
एक हफ्ते पहले ही किया उमराआपको बता दें कि एक हफ्ते पहले ही मुनव्वर ने मक्का पहुंचे और उन्होंने उमरा किया. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘दुनिया की सबसे खुबसूरत जगह मक्का. अल्लाह सबको यहां बुलाए, आप सबके लिए मैंने दुआ की, आप भी मुझे अपनी दुआओं में याद रखना’. इस दौरान उनकी पत्नी महजबीन कोटवाला भी उनके साथ थीं, दोनों ने साल 2024 में गुपचुप शादी की. ये दोनों की ही दूसरी शादी है. पहली शादी से दोनों को एक-एक बच्चे हैं, जो कपल के साथ ही हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 29, 2025, 07:37 IST
homeentertainment
मेरठ पुलिस के आदेश पर भड़के मुनव्वर फारुकी, ’30 मिनट की… अब कोई भी…’