Rajasthan BJP government Stalled Another Congress government Big Scheme disappointed Students in crisis | कांग्रेस सरकार की एक और बड़ी योजना को भाजपा सरकार ने अटकाया, पढ़ाई पर आया संकट छात्र हुए मायूस

जयपुरPublished: Jan 27, 2024 02:28:36 pm
राजस्थान में कांग्रेस सरकार की एक और योजना पर भाजपा सरकार ने रोड़ा अटका दिया है। जिस वजह से ढेर सारे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर संकट आ गया है। इस संकट से छात्र-छात्राओं के चेहरे उतर गए हैं।
Bhajan Lal Sharma
विजय शर्मा, राजस्थान में कांग्रेस सरकार की एक और योजना पर भाजपा सरकार ने रोड़ा अटका दिया है। जिस वजह से ढेर सारे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर संकट आ गया है। इस संकट से छात्र-छात्राओं के चेहरे उतर गए हैं।
विदेश के 150 नामी संस्थानों में उच्च शिक्षा दिलाने वाली कांग्रेस सरकार की योजना को भाजपा सरकार ने फिलहाल अटका दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 500 सीटों पर आवेदन तो ले लिए लेकिन सभी सीटों पर चयन नहीं किया है। विभाग ने 346 सीटों पर छात्रों का चयन कर सूची जारी कर चुका है लेकिन 15 दिसम्बर तक आ जाने वाली तीसरी सूची को आज तक जारी नहीं किया गया। इसका खमियाजा सैकड़ों छात्रों को उठाना पड़ रहा है।