प्रीति जिंटा कैसे बनीं सोल्जर की हीरोइन, 27 साल बाद खुला राज, 2007 की ब्लॉकबस्टर में भी आती नजर, पर हुआ ये कांड

Last Updated:October 18, 2025, 10:34 IST
प्रीति जिंटा ने बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘सोल्जर’ से करियर की शुरुआत की थी. हालिया इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा कि उन्होंने प्रीति को सोल्जर के लिए सुझाया था. इसके साथ ही एक्टर ने प्रीति का नाम ‘जब वी मेट’ के लिए सुझाया था, लेकिन वो दोनों ही इम्तियाज की फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके.
ख़बरें फटाफट
प्रीति जिंटा ने ‘सोल्जर’ से डेब्यू किया था.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज भले ही इंडस्ट्री से दूर हों, लेकिन उनके अभिनय और मासूम मुस्कान को भुलाना मुश्किल है. प्रीति ने साल 1998 में अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘दिल से’ से की थी, जिसमें उनका छोटा सा रोल दर्शकों को खूब पसंद आया था. लेकिन उन्हें असली पहचान बॉबी देओल के साथ आई फिल्म ‘सोल्जर’ से मिली, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने खुलासा किया कि प्रीति को ‘सोल्जर’ में कास्ट करवाने के पीछे उनका ही हाथ था. एक्टर ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले प्रीति को ‘ता रा रम पम’ के स्क्रीन टेस्ट के दौरान देखा था. उस वक्त उन्होंने फिल्ममेकर्स को प्रीति का नाम ‘सोल्जर’ के लिए सुझाया. बॉबी ने ‘सोल्जर’ के लिए सुझाया था प्रीति का नाम
बॉबी कहते हैं, ‘मैंने जब प्रीति को देखा, तो मुझे लगा कि वो स्क्रीन पर बहुत नेचुरल हैं. मैंने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से कहा कि इसे हमारी फिल्म ‘सोल्जर’ में लिया जाए. और फिर वही हुआ — प्रीति हमारी फिल्म की हीरोइन बनीं और फिल्म बड़ी हिट रही.’
प्रीति जिंटा ने दी कई सुपरहिट
‘सोल्जर’ की रिलीज के बाद प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. ‘क्या कहना’, ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘अरमान’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली.
इसी इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने करियर से जुड़ी एक और दिलचस्प बात साझा की. उन्होंने बताया कि वो इम्तियाज अली की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ का हिस्सा होने वाले थे. बॉबी ने कहा,’मैंने इम्तियाज से कहा था कि मैं 6-7 महीने बाद शूटिंग कर सकता हूं, लेकिन वो इतना इंतज़ार नहीं करना चाहते थे. बाद में उन्होंने फिल्म किसी और के साथ बना ली.’
यानी अगर सबकुछ सही रहता, तो शायद ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर के साथ शाहिद कपूर नहीं, बल्कि बॉबी देओल नजर आते. इतना ही नहीं, बॉबी ने यह भी बताया कि उन्होंने ‘जब वी मेट’ के लिए प्रीति जिंटा का नाम भी सुझाया था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था — फिल्म उनके हाथ से निकल गई और दोनों इसमें हिस्सा नहीं बन पाए.
अब बात करें बॉबी देओल के मौजूदा करियर की, तो एक्टर ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ से शानदार वापसी की. उनके किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा. इसके बाद बॉबी हाल ही में रिलीज़ हुई ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (Bads of Bollywood) में नजर आए, जिसे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज़ में उनके दमदार अभिनय ने फिर साबित कर दिया कि बॉबी देओल आज भी इंडस्ट्री के सबसे बहुमुखी और जोशीले कलाकारों में से एक हैं.
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 18, 2025, 10:34 IST
homeentertainment
प्रीति जिंटा कैसे बनीं सोल्जर की हीरोइन, 27 साल बाद खुला राज