Entertainment

‘हम कितनी जल्दी भूल जाते हैं…’, सुनील शेट्टी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब, की रोहित शर्मा-विराट कोहली की तारीफ

Last Updated:October 26, 2025, 00:01 IST

सुनील शेट्टी ने एक्स पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी और टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट से जीत की जमकर तारीफ की है.'हम कितनी जल्दी भूल जाते हैं...', सुनील शेट्टी ने ट्रोलर्स को करारा जवाबसुनील शेट्टी ने भारत की जीत पर खुशी जताई.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी फिल्मों के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान में भी एक्टर को हमेशा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया है. अब उन्होंने उन ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है जो कल तक विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवाल उठा रहे थे. आज तीसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी और विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने एक बार फिर भारतीयों का दिल जीत लिया है.

इसी खुशी को जाहिर करते हुए सुनील शेट्टी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है और एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “यह अजीब है कि हम कितनी जल्दी भूल जाते हैं… रिकॉर्ड, लड़ाई, गर्व, आंसू, बलिदान. दो मैच और अचानक हर कोई उनके लिए आलोचक बन गया, लेकिन उन्होंने शोर सुना, कुछ कहा नहीं बल्कि अपने बल्ले को बोलने दिया…क्योंकि वो द लेजेंड रोहित और विराट हैं. फैंस भी सुनील शेट्टी के पोस्ट को सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने सपोर्ट कर लिखा, “रोहित और विराट ने भारतीय टीम को हर मुश्किल हालात में संभाला है..और यही क्रिकेट है..कभी कम है तो कभी ज्यादा लेकिन आज के 200 रन की साझेदारी कमाल थी.”

It’s funny how quickly we forget…the records, the fights, the pride, the tears, the sacrifice.

Two games and suddenly everyone’s a critic.

They heard the noise. They read the doubts. They stayed silent…And let the bat do the talking.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj