Rajasthan
How school events are becoming acting schools | देखें फोटो/वीडियो: कैसे ‘Acting’ की पाठशाला बन रहे हैं स्कूल के इवेंट
जयपुरPublished: Mar 29, 2023 10:08:36 pm
स्कूल-कॉलेजों में होने वाले एनुअल कल्चरल इवेंट यंगस्टर्स के लिए फ्यूचर का ऑप्शन बना रहे है।
स्कूल के इवेंट, एक्टिंग की पाठशाला बन रहे हैं। स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स इन मंच को ही पैशन बना रहे हैं। ऐसे इवेंट में परफोर्मेंस कर यंगस्टर्स में एक्टिंग के कई क्षेत्रों अपना कॅरियर चुन रहे है। यंगस्टर्स अपनी परफोर्मेंस को ही अपना पैशन बना रहे है। वर्तमान में स्टूडेंट्स बॉलीवुड, टीवी सीरियल, वेब सीरीज, डांस, शॉर्ट मूवी, डॉक्यूमेंट्री और विज्ञापन से जुड़े कई क्षेत्रों में काम कर रहे है। स्कूल और कॉलेजों मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से इनके कॅरियर की शुरूआत हुई थी।