राजस्थान में ‘दादी’ पर कैसे खत्म हुआ संग्राम, इंदिरा गांधी से था कनेक्शन, समझें पूरा मामला

Last Updated:February 27, 2025, 20:02 IST
Rajasthan Assembly News: राज्सथान में दादी विवाद का संग्राम थम गया है. साथ ही सभी 6 विधायकों का निलंबन भी रद्द कर दिया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध खत्म.
जयपुर. आज से ठीक एक हफ्ते पहले पिछले गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत अपना जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी को दादी कहते हुए इस तरह से संबोधित किया, उसके बाद से लगातार राजस्थान की राजनीति में बवाल मच गया. कांग्रेस नेताओं ने विरोध दर्ज कराया. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया. विवाद बढ़ने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों का निलंबन पूरे सत्र के लिए कर दिया गया. कांग्रेस विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए. फिर डोटासरा और स्पीकर के बीच विवाद हो गया. पूरे 7 दिन बाद राजस्थान विधानसभा में गतिरोध चलता रहा. सीएम भजनलाल शर्मा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच गुरुवार को बातचीत हुई और गतिरोध समाप्त हो गया. आखिर कैसे खत्म हुआ यह दादी विवाद., आइये जानते हैं….
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन से माफी मांग ली. विपक्ष के सदस्यों के आसन के अपमान को लेकर माफी मांगी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सदन मे कहा, ”सभी सदस्य ऐसे शब्द ना बोले, जिससे कोई आहत हो. सभी सदस्य की जिम्मेदारी है सदन की मर्यादा बनी रहे, इसकी जिम्मेदारी है. सीएम ने कहा मैंने नेता प्रतिपक्ष को एक बार फोन भी किया था कि आपने अच्छी बात की है, सदन की मर्यादा रखना सभी की जिम्मेदारी है, अध्यक्ष महोदय आपसे निवेदन करता हूं मंत्री ने जो शब्द कहे थे वह विलोपित करने के लिए निवेदन करता हूं.
पंजाब नेशनल बैंक पहुंची महिला, बोली- ‘मेरा नाम और लॉकर’, सुनते ही मैनेजर के छूटे पसीने
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा सदन में गोविंद सिंह डोटासरा ने जो टिप्पणी की उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. सदन चलाना सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी पहले है. सदन के नेता ने की शुरुआत उसके लिए जो व्यवस्था दी है इंदिरा गांधी के लिए जो टिप्पणी की है उसके लिए व्यवस्था दी. उन्होंने कहा विशेष जिम्मेदारी मुख्यमंत्री आपकी है आप सदन के नेता है, जो घटना हुई वह सही नहीं थी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा जो गोविंद सिंह डोटासरा ने अमर्यादित शब्द बोले उसके लिए माफी मांगे. नेता प्रतिपक्ष जूली ने फिर कहा कि माननीय में उन शब्दों के लिए माफी मांग रहा हूं जो गोविंद सिंह डोटासरा ने टिप्पणी की है उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. वहीं विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने 6 विधायकों के निलंबंन का प्रस्ताव पेश किया. विधानसभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव पारित किया. सभी 6 विधायकों का निलंबन रद्द किया गया. अब सभी नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बजट बहस पर अपना भाषण दे रहे हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 20:02 IST
homerajasthan
राजस्थान में ‘दादी’ पर कैसे खत्म हुआ संग्राम, इंदिरा गांधी से था कनेक्शन