कैसे ‘जादूगर’ ने नार्वे की राजकुमारी मार्था पर चलाया जादू, कब किया पहला KISS? लव स्टोरी पढ़ हैरान हो जाएंगे
नई दिल्ली: नॉर्वे की राजकुमारी मार्था लुईस ने शनिवार (31 अगस्त) को अमेरिकी स्वघोषित जादूगर ड्यूरेक वेरेट से शादी कर ली. इस शादी से नॉर्वे के लोगों को काफी शॉक लगी. यह खबर उनकी शादी की नहीं है कि उन्होंने शादी में क्या क्या किया. दरअसल यह खबर उनकी प्रेम कहानी के बारे में है. कैसे उनके बीच नजदीकियां बढ़ी. फिर कैसे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. तो आइए इस खबर में जानते हैं नॉर्वे की राजकुमारी मार्था लुईस और ड्यूरेक वेरेट की प्रेम कहानी के बारे में.
दोनों की प्रेम कहानी एक दोस्त की बदौलत शुरू हुई. इस कपल की म्यूचुअल फ्रेंड वेलनेस उद्यमी मिलाना स्नो ने सुझाव दिया कि वे दोनों मिलें. नॉर्वे के शाही परिवार ने hola को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘मिलाना ने कहा कि, ‘तुम दोनों को मिलना ही होगा.’ ड्यूरेक ने स्वीकार किया कि जब मिलाना ने उसे बताया कि मार्था एक राजकुमारी है, तो वह ‘डर गए.’
पढ़ें- नहीं खत्म हो रही ड्रैगन की सनक, चीन दोहरा रहा एक ही गलती, लेकिन इस बार सीना तानकर खड़ा हो गया जापान
ड्यूरेक को इस बात का था डरड्यूरेक ने मिलाना को समझाया, “मैं ऐसे रिश्तों में रहा हूं जहां लोगों ने मुझे अपनी खुशी के लिए ज़िम्मेदार ठहराया था, और इस वजह से मैंने अपना ध्यान भगवान पर केंद्रित करने का फैसला किया. मैं चाहता था कि मेरा जीवन अपने काम के ज़रिए लोगों की मदद करने के बारे में हो. लेकिन फिर एक दोस्त ने मुझसे कहा, ‘क्या होगा अगर वह वही व्यक्ति है जिसका तुम इंतज़ार कर रहे थे?’”
इसलिए, ड्यूरेक ने राजकुमारी को कैलिफोर्निया में अपने घर पर दोपहर का भोजन करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने इंटरव्यू में आगे बताया कि मेरे सहायक ने कहा कि मुझे सूट पहनना चाहिए, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं – मैं फटी हुई जींस, रॉक एंड रोल टी-शर्ट, किमोनो और काउबॉय बूट पहनने वाला लड़का हूं, इसलिए मैंने वही पहना.”
रिश्ते की कैसे रखी नींवजब ड्यूरेक ने दरवाज़ा खोला तो मार्था को लगा कि वह “किसी पुराने दोस्त का अभिवादन कर रही है. मैंने कहा, ‘मैं तुम्हें पहले से ही जानता हूं’, जिस पर उसने जवाब दिया: ‘हां, हम जन्म से पहले ही मिलने वाले थे.’ 2018 में मिलने के छह महीने बाद ही उन्होंने अपना पहला किस किया. मैं पहले एक प्लेटोनिक दोस्ती चाहता था. मैं बहुत ही उत्साही हूं और ऐसे परिवार में पला-बढ़ा हूं जहां हम हर चीज़ के बारे में बात करते हैं, जबकि वह एक अलग दुनिया से थी, एक शाही परिवार. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि अगर हम साथ रहने जा रहे हैं तो यह सही कारणों से हो, कि उसका राजकुमारी होना इससे कोई लेना-देना नहीं है, और हमने रिश्ते की नींव ठीक से रखी.
राजकुमारी ने 2019 में ड्यूरेक के साथ अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक रूप से पेश किया और 2022 में उनकी सगाई हो गई. ड्यूरेक ने शादी के प्रस्ताव से पहले मार्था के माता-पिता, राजा हेराल्ड वी और रानी सोनजा से उनका आशीर्वाद मांगा. इसके बाद दोनों 31 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए.
Tags: Love Story, World news
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 07:51 IST