झारखंड के गांव में दो समुदायों के बीच कैसे बढ़ता गया तनाव और कैसे हो गया बड़ा बवाल?

Last Updated:April 27, 2025, 10:43 IST
Jharkhand News: सरायकेला के एक गांव में एक सुमुदाय का लड़का दूसरे समुदाय की लड़की के साथ फरार हो गया जिसके बाद दो समुदायों में तनाव बढ़ गया. विवाद ने बवाल का रूप ले लिया तो आगजनी, पत्थरबाजी और गोलीबारी भी हुई….और पढ़ें
सरायकेला के झिमरी गांव में दो समुदायों में तनाव, आगजनी-पत्थरबाजी के बाद पुलिस तैनात.
हाइलाइट्स
सराईकेला के गांव में दो समुदायों में तनाव, आगजनी और पत्थरबाजी हुई.पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद हवाई फायरिंग की, अब स्थिति नियंत्रण में आई.सराईकेला-खरसावां डीसी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर शांति बहाल की.
सरायकेला/आशीष तिवारी. नीमड़ी थाना क्षेत्र के झिमरी गांव में उस समय दो समुदायों के बीच तनाव हो गया जब पता लगा कि एक समुदाय का लड़का दूसरे समुदाय की लड़की को लेकर फरार हो गया. बताया जा रा है कि इसको लेकर दोनों समुदाय के बीच विवाद हुआ और एक पक्ष ने आरोपी के घर समेत तीन दुकानों में आग लगा दी जिसमें कई लोग मामूली रूप से घायल हुए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और बाद में गोलीबारी होने भी सूचना है.जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल कों तैनात किया गया. वहीं, दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस पर भी हमला किया और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. बताया जा रहा है कि इस हमले में कई पुलिस जवान भी घायल हुए. इसके बाद मामला भी करता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग कर लाठीचार्ज किया. जिले के डीसी और एसपी समेत तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया गया. पूरे गांव में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. आइये जानते हैं कि आखिर यह मामला है क्या और कैसे बवाल बढ़ गया.
बताया जा रहा है कि सरायकेला के नीमड़ी थाना क्षेत्र के झिमरी गांव में मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़की को लेकर फरार हो गया. इसको लेकर दोनों समुदाय के बीच विवाद हुआ जिसके बाद बवाल हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिंदू बालिग युवती अपने प्रेमी के साथ अचानक गायब हो गई. परिजनों का आरोप है कि उसका अपहरण किया गया है. इसी बीच जानकारी यह भी आ रही है कि इस मामले को असामाजिक तत्वों ने तूल दे दिया और हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया. मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया गया. हालात बिगड़ते देख डीसी और एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
उपद्रवियों पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिये, पत्थरबाजी और आगजनी की. पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की.
ऐसे बढ़ता गया बवालबताया जाता है कि सरायकेला- खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत झिमड़ी गांव में शनिवार देर रात असामाजिक तत्वों ने दो-तीन दुकानों में आगजनी कर दी जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन लोगों का आक्रोश इस कदर था कि उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इस दौरान शरारती तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी में पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ जवानों को चोट भी लगी.
प्रशासन के सख्त तेवरइधर मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बहाल करने की अपील की. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है. वहीं एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पूरे इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
Location :
Saraikela-Kharsawan,Jharkhand
First Published :
April 27, 2025, 10:43 IST
homejharkhand
झारखंड के गांव में दो समुदायों के बीच कैसे बढ़ता गया तनाव और कैसे हुआ बवाल?