How to add emergency information to your Android phone check easy steps – हिंदी

नई दिल्ली. स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है जो आजकल लोगों के हाथों में लगभग हर वक्त होता है. इस डिवाइस की खास बात ये है कि इसमें कई काम के फीचर्स होते हैं. आज की तारीख में बैंकिंग से लेकर ऑफिस के काम तक. कई छोटे-बड़े काम फोन की मदद से आसानी से हो जाते हैं. हर वक्त साथ रहने वाले फोन में कई इमरजेंसी में काम आने वाले फीचर भी मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर है मेडिकल इंफॉर्मेशन एड करने का. ये फीचर इमरजेंसी में आपकी जिंदगी बचा सकता है.
एंड्रॉयड फोन्स में Medical Info एंटर करने का ऑप्शन मिलता है. चूंकि, इस इंफॉर्मेशन को फोन की लॉक स्क्रीन पर भी एक्सेस किया जा सकता है. इसलिए आपको मुसीबत के समय मदद मिल सकती है. आइए आपको बताते हैं आप ये जानकारियां कहां और कैसे एंटर कर सकते हैं.
इमरजेंसी में ऐसे मिलेगी मददअगर ऐसी कभी स्थिति आ गई जहां आप कुछ कह या कर पाने की स्थिति में नहीं हैं. या आपको कोई खास स्वास्थ्य वजहों से ऐसा होता है. तो ऐसे में आपका फोन काम आएगा. क्योंकि, फोन लॉक होने के बाद भी जब कोई आपके फोन को अनलॉक करने की कोशिश करेगा. तब लॉक स्क्रीन में ही नीचे की तरफ Emergency Call का ऑप्शन दिखाई देगा. जैसे ही आपकी मदद के लिए पहुंचा शख्स इस पर टैप करेगा. वैसे ही फोन में सेव किए गए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स दिखाई देने लगेंगे. साथ ही नीचे की तरफ Medical Info लिखा दिखेगा. इस पर टैप करते ही आपको द्वारा सेव की गई सारी जानकारियां सामने आ जाएंगी. ऐसे में आपको तुरंत मेडिकल सुविधाएं भी दी जा सकती हैं और आपको परिवारजनों को कॉल करके इसकी जानकारी भी दी जा सकती है.
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 10:31 IST