10 दिन में जवाब चाहिए … बिजली कैसे हो गई गुल, ओसीए को जारी हुआ नोटिस, अधिकारियों पर गिर सकती है गाज

Last Updated:February 10, 2025, 17:07 IST
ओडिशा क्रिकेट संघ को राज्य सरकार ने कारण बताओ नोटिसा जारी किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले के दौरान एक टावर की बिजली गुल हो गई जिसके बाद लगभग आधे घंटे तक…और पढ़ें
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन की बढ़ी मुश्किलें.
हाइलाइट्स
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे में बिजली हुई गुल ओडिशा सरकार ने क्रिकेट संघ को जारी किया नोटिस बिजली गुल होने से ओसीए की हुई खूब किरकिरी
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में उस समय क्रिकेट संघ की जबरदस्त किरकिरी हुई जब स्टेडियम में एक टावर की बत्ती गुल हो गई.जिसके बाद खेल को रोक दिया गया. खेल तकरीबन 30 मिनट तक रुका रहा. इसके एक दिन बाद ओडिशा सरकार ने ओडिशा क्रिकेट संघ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. सरकार ने 10 दिन के भीतर इसका जवाब मांगा है. भारत ने इस मैच को 4 विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलकर भारत को 33 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी.
ओडिशा के खेल निदेशक सिद्धार्थ दास ने ओसीए सचिव संजय बेहरा को लिखे पत्र में कहा, ‘ओसीए को व्यवधान के कारण बताने के लिए विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने और उन व्यक्तियों और एजेंसियों की पहचान करने का निर्देश दिया गया है जो इस तरह की खामियों के लिए जिम्मेदार थे.’ पत्र में 10 दिन के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. इसमें संघ के बड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. उन्हें बताना होगा कि आखिर कैसे इंटरनेशनल मैच में इस तरह का वाकया हुआ.
बच के रहना रे बाबा… पाकिस्तान अपने घर में बहुत खतरनाक, सेमीफानइल में पहुंचना पक्का! पोंटिंग भी शास्त्री से सहमत
मैच में कब बत्ती गुल हुई?भारतीय टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तभी अचानक स्टेडियम की एक टावर की बिजली चली गई. भारतीय पारी के सातवें ओवर की यह घटना है. तब रोहित शर्मा 29 रन बनाकर खेल रहे थे. दूसरे छोर पर शुभमन गिल नाबाद थे. इसके बाद अचानक एक टावर की बत्ती गुल हो गई. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए. इसके लगभग आधे घंटे बाद फिर उस टावर की बिजली का दुरस्त किया गया और बाद में फिर खेल शुरू हुआ.
6 साल बाद इस वेन्यू पर खेला गया वनडेकटक के बारबाती स्टेडियम में लगभग 6 साल बाद वनडे इंटरनेशनल मैच का आयोजन हुआ. आमतौर पर किसी भी इंटरनेशनल मैच से पहले उस स्टेडियम की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संघ के अधिकारी महीनों पहले लग जाते हैं. लेकिन जिस तरह से यहां मैच के दौरान बिजली गई, उसपर सवाल तो खड़े होते हैं. बताया जाता है कि इस स्टेडियम की हालत बहुत खराब हो चुकी है और इसकी मरम्मत की जरूरत है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 17:02 IST
homecricket
10 दिन में जवाब चाहिए … बिजली कैसे हो गई गुल, ओसीए को जारी हुआ नोटिस