कैसे मनाएं वैलेंटाइन डे? इशिता गांगुली ने दी फैंस को खास सलाह- ‘मेरे लिए हर दिन…’

Last Updated:February 09, 2025, 23:44 IST
Ishita Ganguly Valentines Day: टीवी शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में इशिता गांगुली का किरदार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस ने अब अपने शो पर बात करते हुए वैलेंटाइन डे पर भी अपनी राय जाहिर की. उन्होंने…और पढ़ें
इशिता गांगुली ने ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में लीड रोल निभाया है. (फोटो साभार: Instagram@ishita.gangopadhyay2012)
हाइलाइट्स
इशिता गांगुली ने वैलेंटाइन डे पर प्यार बांटने की सलाह दी.इशिता के लिए हर दिन प्यार का दिन है.’बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में इशिता के किरदार का नाम चमकीली है.
नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है. हर कोई हवा में प्यार की खुशबू महसूस कर रहा है. टीवी एक्ट्रेस इशिता गांगुली ने एक बातचीत के दौरान फैंस को बताया कि उन्हें कैसे वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना चाहिए. उन्होंने वैलेंटाइन डे को लेकर अपने निजी विचार भी बयां किए. एक्ट्रेस के लिए हर दिन प्यार का दिन है.
इशिता गांगुली ने आईएएनएस को बताया, ‘मेरे लिए हर दिन प्यार का दिन है. अगर आप सुबह उठकर किसी से अच्छे से बात करते हैं, किसी को अच्छा महसूस कराते हैं, तो मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी बात है. इसके साथ ही आपको प्यार बांटना चाहिए. जरूरी नहीं है कि आप खास दिन पर सिर्फ अपने पार्टनर के साथ ही कहीं जाएं, आप अपने परिवार, दोस्तों या अपनी मां के साथ भी जा सकते हैं. मैं अपनी मां को कई बार स्पेशल डेट पर ले जा चुकी हूं.’
इशिता गांगुली फिलहाल शेमारू उमंग के शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में चमकीली का किरदार निभा रही हैं. अपने किरदार के बारे में उन्होंने बताया, ‘चमकीली बोल्ड और बेबाक है. मुझे इस किरदार को निभाने के लिए प्रेरणा उर्वशी ढोलकिया के किरदार ‘कोमोलिका’ से मिली, जिन्होंने वैंप्स को ग्लैमरस बनाया.’
चमकीली के रोल में हिट हुईं इशिताएक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘उम्मीद है कि चमकीली अपनी छाप छोड़ेगी. उसका लुक, उसका व्यक्तित्व और उसके डायलॉग ‘चमकीली जब चमके है ना, तब अच्छे अच्छे का बल्बवा फ्यूज हो जाता है’ उसे निभाने को मजेदार बनाता है. उसके गहनों से लेकर उसके टैटू तक, उसके लुक की हर डिटेल ने मुझे रोमांचित किया- स्टाइलिस्ट और मेकअप टीम ने शानदार काम किया है!’
27 जनवरी से प्रसारित हो रहा शो‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में इशिता गांगुली के साथ चैना के किरदार में दीक्षा धामी और जयवीर के रूप में शील वर्मा हैं. रघुवीर शेखावत के निर्देशन में बने इस शो का निर्माण नटखट प्रोडक्शंस ने किया है. ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ का प्रीमियर 27 जनवरी 2025 को हुआ था.
First Published :
February 09, 2025, 23:44 IST
homeentertainment
कैसे मनाएं वैलेंटाइन डे? इशिता गांगुली ने दी फैंस को खास सलाह- ‘हर दिन…’