Rajasthan
सर्दी और पाले से बचाव का देसी जुगाड़, नॉन-वोवन फैब्रिक से ऐसे चमक रहे बाड़मेर के अनार

सर्दी और पाले से बचाव का देसी जुगाड़, इस फैब्रिक से चमक रहे बाड़मेर के अनार
Barmer Farmer Desi Jugad: बाड़मेर जिले के किसान सर्दियों में शीतलहर और पाले से अनार की फसल को बचाने के लिए नॉन-वोवन फैब्रिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह फैब्रिक फलों को ओस, पाले और ठंडी हवाओं से सुरक्षित रखता है, जिससे अनार की गुणवत्ता बनी रहती है और फटने या दाग पड़ने की समस्या नहीं होती. इस तकनीक से किसानों को बेहतर उत्पादन और बाजार में अच्छा भाव मिल रहा है. शुरुआती लागत के बावजूद यह तरीका किसानों की आय बढ़ाने में कारगर साबित हो रहा है और अन्य जिलों के किसानों के लिए भी मिसाल बन रहा है.
homevideos
सर्दी और पाले से बचाव का देसी जुगाड़, इस फैब्रिक से चमक रहे बाड़मेर के अनार




