How to create a strong password easily never do these mistakes always fo these things- पासवर्ड रखते समय आधे से ज्यादा लोग करते हैं ये गलतियां, फिर हैकर के हाथों लग जाता है अकाउंट, ये है जरूरी टिप्स

Last Updated:October 31, 2025, 10:21 IST
सीखें आसान तरीके से मजबूत पासवर्ड बनाना. जानिए कौन-सी गलतियों से बचना है और कैसे रखें अपने ऑनलाइन अकाउंट्स को सेफ…
आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन अकाउंट्स की सुरक्षा बहुत जरूरी हो गई है. चाहे सोशल मीडिया हो, बैंक अकाउंट हो या ईमेल, हर जगह पासवर्ड आपकी पहचान की पहली सुरक्षा दीवार है. लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे पासवर्ड बनाते हैं जिन्हें हैक करना आसान होता है, जैसे 123456, password, या yourname@123. इसलिए ज़रूरी है कि हमें समझना बहुत जरूरी है कि मजबूत (strong) पासवर्ड कैसे बनाएं, वो भी आसान तरीके से.
लंबा पासवर्ड बनाएं- पासवर्ड जितना लंबा होगा, उसे तोड़ना उतना मुश्किल होगा. कम से कम 12 से 16 characters का पासवर्ड रखें. उदाहरण: Afreen@2025Secure या MyHome#StrongPass. मिक्स करें- अक्षर, नंबर और Symbols: सिर्फ अक्षर नहीं, बल्कि कैपिटल लेटर्स, स्मॉल लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल सिंबर का इस्तेमाल करें.जैसे: A और a, 3 और # का कॉम्बिनेशन पासवर्ड को और मजबूत बनाता है.
Personal Info का इस्तेमाल न करेंकभी भी पासवर्ड में अपना नाम, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर न डालें.हैकर्स ऐसे पैटर्न आसानी से पहचान लेते हैं. पासवर्ड ऐसा रखें जो अनुमान लगाना मुश्किल हो लेकिन आपको याद रहे.
याद रखने का आसान तरीका-Passphrase Trickकई शब्दों को जोड़कर एक लंबा वाक्य बनाएं. जैसे ‘MyFavFoodIs@Biryani2025’- इसे याद रखना आसान है और तोड़ना मुश्किल. आप किसी गाने की लाइन या कोटेशन का भी क्रिएटिव रूप इस्तेमाल कर सकते हैं.
अलग-अलग अकाउंट्स के लिए अलग पासवर्ड रखेंअगर आप हर जगह एक ही पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं और वो लीक हो जाए, तो आपके सारे अकाउंट्स खतरे में पड़ सकते हैं. इसलिए हर वेबसाइट या ऐप के लिए यूनिक पासवर्ड रखें. अगर याद रखना मुश्किल हो तो Password Manager App का इस्तेमाल करें.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 10:21 IST
hometech
पासवर्ड रखते समय आधे से ज्यादा लोग करते हैं ये गलतियां, फिर हो जाती है हैकिंग



