Rajasthan
how-to-do-agarbatti-business-how-much-will-it-cost-master-of-arts-pass-started-business-and-is earning in crores – हिंदी

04
उनके यहां गुलाब, चंदन, मोगरा, चंपा, पाइनेपल की खुशबू वाली अगरबत्ती तैयार की जाती है. खत्री बताते हैं कि सालाना 1 करोड़ रुपये का टर्नओवर है इतना ही नहीं सालाना करीब 80 टन माल उनके यहां से बिक्री के लिए जाता है और यहां कम से कम 100 रुपये से लेकर 4 हजार रुपये तक की अगरबत्ती की बिक्री होती है.