कैसे करें आर्गेनिक खेती…किन उन्नत बीजों का करें, 5 हजार किसानों को मेले में दी गई जानकारी

Last Updated:March 04, 2025, 21:39 IST
रघुहरि ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि पद्मश्री भारत भूषण त्यागी ने किसानों को समन्वित कृषि प्रणाली अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भूजल का अत्यधिक दोहन और बदलती पर्यावरण स्थितियां किसानों की आय को प्रभावित…और पढ़ेंX
कृषि मेले में किसानों को अच्छी पैदावार के बारे में दी जानकारी, ऑर्गेनिक खेती को
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में विशाल कृषि मेले का आयोजन हुआ.मेले में 5 हजार किसानों ने हिस्सा लिया.किसानों को उन्नत बीजों और तकनीकों की जानकारी दी गई.
झुंझुनूं : झुंझुनूं के चिड़ावा में रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान ने डालमिया खेलकूद परिसर में एक दिवसीय विशाल कृषि मेले का आयोजन किया. मेले में करीब 5 हजार किसानों ने हिस्सा लिया.
संस्था के ट्रस्टी रघुहरि डालमिया ने बताया कि किसानों को नवीन कृषि तकनीकों, अनुसंधानों और उन्नत बीजों की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि मेले में प्राकृतिक व जैविक खेती के साथ आधुनिक कृषि मशीनों के स्टॉल लगाए गए. फसल प्रतियोगिता और परंपरागत खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.
रघुहरि ने बताया कि मेले में मुख्य अतिथि पद्मश्री भारत भूषण त्यागी ने किसानों को समन्वित कृषि प्रणाली अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भूजल का अत्यधिक दोहन और बदलती पर्यावरण स्थितियां किसानों की आय को प्रभावित कर रही हैं.
डालमिया सेवा संस्थान के ट्रस्टी रघुहरि डालमिया ने विकसित भारत के लिए कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसानों को उचित मूल्य दिलाने पर जोर दिया. कृषि विभाग के अधिकारियों ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेले का आयोजन कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर और पर्यावरण विकास एवं अध्ययन केंद्र जयपुर के सहयोग से किया गया. संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल ने किसानों की समृद्धि के लिए आगे भी काम करने का संकल्प लिया.
मेले में सम्मानित होने वाले कृषकउत्कृष्ट कार्य करने पर ग्राम विकास समिति कुतुबपुरा, प्रगतिशील किसान अनिल, रविन्द्र और संत कुमार, जल योद्धा का पुरस्कार सुनिल कुमार डूडी और पर्यावरण मित्र का नेतराम को दिया गया. मेले में आयोजित सरसों, जौं, चना, नीबं, बेलपत्र, आंवला, बेर, किन्नू आदि की फसल प्रतियोगिता के तीन सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा मेले में लगी स्टालों के तीन आयोजकों को भी पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के तहत महिलाओं की रस्साकशी, पुरूषों की मटका दौड़ के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 21:39 IST
homerajasthan
कैसे करें आर्गेनिक खेती…किन उन्नत बीजों का करें उपयोग, बताई गई तकनीक