Tech

how to download aadhaar card using whatsapp a step by step guide- WhatsApp से निकल जाएगा Aadhaar Card, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Last Updated:September 13, 2025, 15:06 IST

आमतौर पर आधार कार्ड UIDAI पोर्टल या DigiLocker ऐप से डाउनलोड किया जाता है, लेकिन एक आसान तरीका है जिससे आप इसे सीधे वाट्सऐप पर भी पा सकते हैं.

ख़बरें फटाफट

WhatsApp से निकल जाएगा Aadhaar Card, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेसआधार कार्ड एक अहम डॉक्‍युमेंट है.

नई दिल्ली. आधार कार्ड आज हर भारतीय की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है. बैंक से लेकर मोबाइल सिम तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन कई बार इसकी कॉपी शेयर करने से धोखाधड़ी का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में अब एक नया तरीका सामने आया है, जिससे आप आधार से जुड़ी जानकारी सुरक्षित रख पाएंगे और बिना कार्ड शेयर किए भी काम कर सकेंगे.

दरअसल, आधार कार्ड को मैनेज करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक सुविधा दी है, जिसके जरिए आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड की जा सकती है. यह e-Aadhaar कहलाता है और पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है. आमतौर पर आधार कार्ड UIDAI पोर्टल या DigiLocker ऐप से डाउनलोड किया जाता है, लेकिन एक आसान तरीका है जिससे आप इसे सीधे वाट्सऐप पर भी पा सकते हैं. इसके लिए सरकार का आधिकारिक MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट उपलब्ध है. इस इंटीग्रेशन से यूजर्स सुरक्षित तरीके से आधार और दूसरे जरूरी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं.

आपको क्या चाहिए

वाट्सऐप से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास ये चीज होनी चाहिए:

आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर.
एक एक्टिव DigiLocker अकाउंट (अगर नहीं है, तो DigiLocker वेबसाइट या ऐप पर बना सकते हैं).
MyGov हेल्पडेस्क का आधिकारिक वाट्सऐप नंबर: +91-9013151515, जिसे अपने फोन में सेव करें.

वाट्सऐप से आधार डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

+91-9013151515 नंबर को MyGov Helpdesk नाम से कॉन्टैक्ट्स में सेव करें.
वाट्सऐप खोलकर इस कॉन्टैक्ट पर चैट शुरू करें.
शुरुआत करने के लिए Namaste या Hi लिखें.
जब पूछा जाए तो DigiLocker Services चुनें.
पुष्टि करें कि आपके पास DigiLocker अकाउंट है या नहीं. अगर नहीं है तो पहले बनाना होगा.
अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे चैट में डालें.
वेरिफिकेशन के बाद चैटबॉट आपके DigiLocker में मौजूद डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दिखाएगा.
लिस्ट में से आधार चुनें (सही नंबर टाइप करके).
आपका आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में सीधे वाट्सऐप चैट पर मिल जाएगा.
vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 13, 2025, 15:03 IST

hometech

WhatsApp से निकल जाएगा Aadhaar Card, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj