how to download ganesh chaturthi whatsapp stickers send ganpati bappa stickers on facebook instagram-WhatsApp पर कैसे डाउनलोड करें और भेजें गणेश चतुर्थी के Stickers? इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हो जाएगा शेयर

Last Updated:August 26, 2025, 06:48 IST
Ganesh Chaturthi 2025 के मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को WhatsApp Stickers भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं. जानिए कैसे स्टिकर्स को डाउनलोड करें और शेयर करें. कुछ आसान स्टेप्स से WhatsApp, Instagram और Facebook पर भगवान गणेश के स्टिकर्स भेजे जा सकते हैं.गणेश चतुर्थी के Stickers डाउनलोड करने का तरीका.
गणेश चतुर्थी 2025 इस साल 26 और 27 अगस्त को मनाई जाएगी. इस खास मौके पर लोग परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर पूजा, जुलूस और उत्सव मनाते हैं. आजकल डिजिटल जमाने में लोग वॉट्सऐप के ज़रिए शुभकामनाएं भेजते हैं, और इसमें WhatsApp Stickers सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका बन गया है. इस Ganesh Chaturthi पर WhatsApp Stickers आपके शुभकामनाओं को और खास बना देंगे. बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप अपने दोस्तों और परिवार को डिजिटल तरीके से उत्सव की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
अगर आप भी Ganesh Chaturthi WhatsApp Stickers भेजना चाहते हैं, तो यहां स्टेप-बाय-स्टेप गाइड है.ध्यान रहे कि इसके आपके फोन में WhatsApp का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल होना चाहिए और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए.
Ganesh Chaturthi के लिए WhatsApp Stickers डाउनलोड करने का तरीका-सबसे पहले अपने फोन पर Google Play Store (Android) या App Store (iPhone) खोलें.-सर्च बार में टाइप करें- ‘Ganesh Chaturthi WhatsApp Stickers’.-रिजल्ट्स में से अपनी पसंद का Sticker Pack चुनें.-ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.-इंस्टॉल होने के बाद ऐप खोलें और ‘Add to WhatsApp’ पर टैप करें.-अब ये Stickers सीधे WhatsApp के Sticker Collection में मिल जाएंगे.
कैसे WhatsApp चैट में सेंड करें Stickers-WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएं जहां स्टिकर भेजना है.-नीचे टेक्स्ट बॉक्स में बने Emoji Icon पर टैप करें.-अब Sticker Tab (स्क्वायर वाले आइकन) पर स्विच करें.-अभी-अभी जोड़े गए Ganesh Chaturthi Stickers को चुनें.-किसी भी Sticker पर टैप करें, वह तुरंत चैट में भेज दिया जाएगा.
दूसरे प्लेटफॉर्म पर कैसे इस्तेमाल करें Stickersआप चाहे तो ये डाउनलोड किए गए स्टिकर्स को Instagram और Facebook पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.इसके लिए सबसे पहले Stickers को Image के रूप में सेव कर लें.या फिर किसी थर्ड-पार्टी ऐप की मदद से सीधे शेयर करें.
इस तरह आप सिर्फ WhatsApp ही नहीं बल्कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अपने त्योहार की खुशियां बांट सकते हैं.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 26, 2025, 06:48 IST
hometech
WhatsApp पर कैसे डाउनलोड करें और भेजें गणेश चतुर्थी के Stickers?