how to get JioHotstar Premium Plan at 1 rupees only claim this deal offers no ads 4k quality dolby sound content-गजब डील! सिर्फ ₹1 में मिल रहा है JioHotstar का प्रीमियम प्लान, नहीं दिखेंगी Ads, पाएं 4K वीडियो और डॉल्बी साउंड

Last Updated:November 04, 2025, 10:22 IST
JioHotstar का Premium Plan सिर्फ ₹1 में मिल रहा है, और इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से हो रही है. जानिए इसमें क्या फायदे हैं, किसे मिलेगा ऑफर और कैसे करें एक्टिवेट.
सिर्फ ₹1 में JioHotstar का Premium Plan.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऑफर ने सबका ध्यान खींच लिया है, और ये ऑफर है JioHotstar का ₹1 वाला Premium Plan. कई यूज़र्स ने X (पहले Twitter) पर स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें सफल पेमेंट और एक्टिव प्रीमियम अकाउंट दिखा रहे हैं. इससे स्ट्रीमिंग फैंस में काफी उत्सुकता बढ़ गई है.
दिलचस्प बात यह है कि अब तक न तो Jio और न ही Disney+ Hotstar ने इस ऑफर के बारे में कोई ऐलान किया है. माना जा रहा है कि यह किसी पायलट प्रोजेक्ट या इंटरनल टेस्ट का हिस्सा है, जो फिलहाल कुछ चुनिंदा यूज़र्स को ही दिया जा रहा है.
₹1 वाले JioHotstar Premium Plan में क्या मिलेगा?
जिन लोगों को यह ऑफर मिला है, उनका कहना है कि यह पूरा प्रीमियम एक्सपीरिएंस देता है.
बिना विज्ञापन (Ad-free) मूवी, शो और स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग का फायदा.
4K वीडियो क्वालिटी के साथ Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट.
एक साथ चार डिवाइस तक पर देखने की सुविधा
मोबाइल, टीवी, टैबलेट और लैपटॉप- सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
यानी सिर्फ ₹1 में पूरा Disney+ Hotstar Premium एक्सपीरिएंस मिलेगा, वो भी मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ.
क्या यह सिर्फ Jio यूज़र्स के लिए है?शुरुआत में लगा कि यह ऑफर सिर्फ Jio SIM यूज़र्स के लिए है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ non-Jio यूज़र्स को भी यह एक्सेस मिला है. कुछ मामलों में तो यूज़र्स को सिर्फ ₹1 में पूरे एक साल की सब्सक्रिप्शन भी मिली है!
हालांकि, अभी तक Jio या Hotstar की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए इसे फिलहाल टेस्टिंग फेज माना जा रहा है.
कैसे चेक करें कि आप eligible हैं या नहीं?JioHotstar ऐप या वेबसाइट खोलें.अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें (जिस पर कोई एक्टिव सब्सक्रिप्शन न हो).‘My Space’ सेक्शन में जाएं.‘Subscribe’ पर टैप करें और देखें कि क्या ₹1 Premium Plan दिख रहा है.अगर दिखे, तो UPI, कार्ड या वॉलेट से पेमेंट करें- एक्टिवेशन तुरंत हो जाएगा.
ध्यान रहे, कुछ स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक यह ट्रायल ऑफर 30 दिनों के लिए वैध है. उसके बाद चुने गए प्लान की पूरी कीमत लागू होगी.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 04, 2025, 10:22 IST
hometech
गजब डील! सिर्फ ₹1 में पाएं JioHotstar का प्रीमियम प्लान, नहीं दिखेंगी Ads



