how to know if you are using fake charger with government bis care app know how to verify- कहीं आप भी तो नहीं यूज कर रहे हैं नकली चार्जर, सेकेंड भर में कर लें चेक, खतरे से अनजान होते हैं लोग

Last Updated:November 22, 2025, 12:43 IST
BIS CARE ऐप से तुरंत जानें आपका मोबाइल चार्जर, पावर बैंक या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस असली है या नकली. नकली चार्जर से होने वाले ओवरहीट, आग और इलेक्ट्रिक शॉक जैसी दुर्घटनाओं से अपने फोन और घर को सुरक्षित रखना जरूरी है.
ख़बरें फटाफट
नकली चार्जर कैसे चेक करें,
मोबाइल फोन चार्जर का ओवरहीट होना सिर्फ आम समस्या नहीं है, बल्कि यह खतरनाक चेतावनी भी है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, बाजार में फेक और बेकार क्वालिटी वाले चार्जर आसानी से मिल जाते हैं, जो न सिर्फ फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि आग या इलेक्ट्रिक शॉक का खतरा भी बढ़ा देते हैं.
इसी खतरे को देखते हुए, Bureau of Indian Standards (BIS) ने BIS CARE ऐप तैयार किया है. यह ऐप तुरंत बता देता है कि आपका चार्जर असली है या नकली.
चार्जर असली या नकली कैसे पहचानें?BIS CARE ऐप की मदद से लोग अपने चार्जर, पावर बैंक, एलईडी और दूसरे घरेलू उपकरणों की असली गुणवत्ता चेक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ चार्जर पर लिखी ISI मार्क और R-नंबर ऐप में डालना होता है. कुछ ही सेकंड में आपको पता चल जाता है कि आपका प्रोडक्ट सरकारी सुरक्षा मानकों के अनुसार है या नहीं.
नकली चार्जर के खतरे
फायर और शॉर्ट सर्किट का खतरा
फोन की बैटरी को स्थायी नुकसान
स्लो या अनियमित चार्जिंग स्पीड
इलेक्ट्रिक शॉक
अगर आपका चार्जर ओवरहीट हो रहा है, जलन जैसी गंध आ रही है, या बार-बार डिस्कनेक्ट हो रहा है, तो इसे तुरंत बंद करना चाहिए.
BIS CARE ऐप से वेरिफाई करने का तरीका
Google Play Store या Apple App Store से BIS CARE ऐप डाउनलोड करें
चार्जर पर लिखी ISI मार्क या R-नंबर खोजें
ऐप में यह नंबर डालें और Verify पर क्लिक करें
ऐप तुरंत बताएगा कि चार्जर असली है या नकली
नकली प्रोडक्ट के खिलाफ कार्रवाई
BIS CARE ऐप में शिकायत दर्ज करने का ऑप्शन भी है. सरकार के अनुसार, फेक चार्जर का इस्तेमाल बंद करना सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम है. इस ऐप की मदद से न सिर्फ आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि घर पर आग या इलेक्ट्रिक शॉक जैसी बड़ी दुर्घटनाओं से भी बच सकते हैं.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 22, 2025, 12:10 IST
hometech
आप भी तो नहीं यूज कर रहे हैं नकली चार्जर? सेकेंड भर में करें चेक. होता है खतरा



