How to lock screen in whatsapp web check step by step process
नई दिल्ली. WhatsApp दुनियाभर में एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. खासतौर पर कोरोना महामारी के बाद से वॉट्सऐप का इस्तेमाल ऑफिशियल और एजुकेशनल कामों के लिए भी बड़े पैमाने पर होने लगा है. काफी सारे स्कूल-कॉलेज ग्रुप्स और ऑफिस ग्रुप्स भी अब WhatsApp चैट्स का हिस्सा होते हैं. ऐसे में लोग लैपटॉप में वॉट्सऐप वेब भी काफी इस्तेमाल करते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि WhatsApp वेब लैपटॉप में इस्तेमाल करते वक्त इसे ओपन ही छोड़ कर चले जाते हैं और लैपटॉप भी अनलॉक्ड रहता है. ऐसे में संवेदनशील चैट्स में तांक-झांक होने का खतरा बना होता है. इसलिए वॉट्सऐप वेब में स्क्रीन लॉक करने का ऑप्शन कंपनी देती है.
स्क्रीन लॉक इनेबल करने पर 1 मिनट या 15 मिनट जैसे टाइम फ्रेम पर ऑटोमैटिकली लॉक हो जाता है. इसके लिए पासवर्ड की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप भी इस ऑप्शन को इनेबल करना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं इसका तरीका.
ऐसे करें WhatsApp वेब में स्क्रीन लॉक:
इसके बाद वॉट्सऐप वेब उस सेलेक्ट किए हुए टाइम के बाद ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगा और आपको इसे अनलॉक करने के लिए पासवर्ड डालना होगा. आपको बता दें कि आप इसे तुरंत भी लॉक कर सकते हैं. इसके लिए केवल आपको सेटिंग्स में जाना होगा या स्क्रीन लॉक आपको दिखाई देगा. केवल आपको इस पर क्लिक करना होगा.
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 10:30 IST