How to make a video call from smartphone without network – Google Pixel 10 सीरीज पर बिना नेटवर्क कर सकते हैं WhatsApp वीडियो कॉल्स, क्या भारतीय यूजर्स को भी मिल रही ये सुविधा?

Last Updated:August 25, 2025, 17:57 IST
Google की Pixel 10 सीरीज, दुनिया की पहली फोन सीरीज है, जिसमें यह फीचर होगा. ये जानना दिलचस्प होगा कि जब मोबाइल में नेटवर्क नहीं होगा तो वीडियो कॉल कैसे हो पाएगी. आइये जानते हैं. ![]()
नई दिल्ली. टेक कंपनी Google ने हाल ही में अपने Pixel 10 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें भारत भी शामिल है. Google ने इस फोन में एक उपयोगी फीचर दिया है. यूजर्स बिना नेटवर्क के भी WhatsApp के जरिए ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे. Google की यह नई सीरीज 28 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी का दावा है कि यह पहली स्मार्टफोन सीरीज है जिसमें बिना नेटवर्क के WhatsApp कॉलिंग फीचर दिया गया है.
Pixel 10 सीरीज में यूजर्स को मिलेगा यह फीचरकंपनी ने अपने X पोस्ट में कहा है कि 28 अगस्त से यूजर्स को Pixel 10 सीरीज में यह फीचर मिलना शुरू हो जाएगा. Google ने अपने पोस्ट में एक टीज़र दिखाया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. हालांकि, यह फीचर केवल उन टेलीकॉम ऑपरेटरों के नेटवर्क पर उपलब्ध होगा जिनके पास सैटेलाइट कनेक्टिविटी है. भारत में यूजर्स को इस फीचर के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. भारत में अभी तक सैटेलाइट सेवा शुरू नहीं हुई है. हालांकि, BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सैटेलाइट सेवा के बारे में टीज किया है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 25, 2025, 17:57 IST
hometech
Google Pixel 10 सीरीज पर बिना नेटवर्क कर सकते हैं WhatsApp वीडियो कॉल्स



